Latest News
शतरंज | आर प्रग्गनानंद ने रचा इतिहास, कैंडिडेट्स 2026 के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले पहले भारतीय बने | शतरंज समाचारलोकसभा में वंदे मातरम पर बहस: पीएम मोदी के नेहरू पर हमले पर कांग्रेस का पलटवार; 3 प्रश्न प्रस्तुत करता है | भारत समाचारकौन हैं इलियास गॉर्डन फ़ार्ले? फ़्लोरिडा के शिक्षक पर Google Docs पर छात्र को तैयार करने, यौन उत्पीड़न का आरोपगोवा हादसा: क्लब को आग की मंजूरी नहीं, बिल्डिंग नियमों का भी उल्लंघन भारत समाचारडीजीसीए ने इंडिगो के सीईओ और सीओओ को नोटिस का जवाब देने के लिए एक बार की मोहलत दीडब्ल्यूटीसी 2025-27: एशेज में 2-0 की बढ़त के बाद ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में शीर्ष पर; भारत कहाँ हैं? , क्रिकेट समाचारएक शोले गीत, संगीत, नृत्य: गोवा नाइट क्लब फुल पार्टी मोड में, फिर घातक आग से 25 की मौत | गोवा समाचार‘यह वास्तव में अफ़सोस की बात है’: विवादास्पद ‘ग्रोवेल’ टिप्पणी के बाद दक्षिण अफ़्रीका के कोच शुकरी कॉनराड ने गलती स्वीकार की | क्रिकेट समाचारएक परिवार के लिए खुशी, दूसरे के लिए पीड़ा: सुनाली वापस, चचेरी बहन स्वीटी अभी भी बांग्लादेश में फंसी है | भारत समाचारफ़ाइल पिंग-पोंग ने जम्मू-कश्मीर सिविल सेवा परीक्षा पर उमर-एलजी विवाद को ट्रिगर किया | भारत समाचारआईवीएफ 10 में से 9 जोड़ों को विनाशकारी कर्ज में धकेल देता है; अध्ययन में पीएम-जेएवाई कवर 81,332 रुपये प्रति चक्र की सिफारिश की गई है | भारत समाचारक्यों दोबारा इस्तेमाल किए गए तेल में तला हुआ खाना आपको कैंसर के खतरे में डाल सकता है?निलंबित टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर ने ‘बाबरी मस्जिद’ की आधारशिला रखी।‘पागल’: ईयू द्वारा एक्स पर लगाए गए 140 मिलियन डॉलर के जुर्माने पर एलन मस्क की क्या प्रतिक्रिया थी और प्लेटफॉर्म पर जुर्माना क्यों लगाया गयाइंडिगो की अव्यवस्था के कारण सरकार को सुरक्षा नियम वापस लेने पर मजबूर होना पड़ा।

प्रोजेक्ट अन्वेषण 2.0 : पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन की अभिनव पहल ने युवाओं को दिलाई तकनीकी एवं औद्योगिक ज्ञान की अनुभूति, कला-संस्कृति तथा खेलकूद की गतिविधियों से भी हुए रूबरू

Follow

Published on: 08-05-2025

  • जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देशानुसार 25 विद्यालयों के चयनित 750 बच्चों ने औद्योगिक इकाइयों, प्रशिक्षण संस्थाओं, जू आदि का किया शैक्षणिक भ्रमण
  • शैक्षणिक यात्रा का यह अनुभव बच्चों के भविष्य की नींव रखेगा, कुछ नया करने के लिए प्रेरित होंगे, जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त 

जमशेदपुर (झारखंड)। पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन द्वारा विद्यार्थियों के समग्र विकास एवं व्यावहारिक शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की गई प्रोजेक्ट अन्वेषण की पहली कड़ी जनवरी माह में 15 विभिन्न विद्यालयों के 450 विद्यार्थियों की सहभागिता के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुई थी।

अब इस अभिनव पहल का दूसरा चरण “अन्वेषण 2.0” और भी व्यापक स्तर पर आयोजित किया गया, जिसमें जिले के 11 प्रखंडों से चयनित 25 सरकारी विद्यालयों के कक्षा 9 से 12 तक के 750 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

विद्यार्थी प्रातः अपने-अपने विद्यालय प्रांगण से उत्साह और ऊर्जा के साथ रवाना हुए तथा शहर में स्थित नौ प्रमुख संस्थानों का भ्रमण किया जिनमें JNTVTI, NTTF, TSTI (MCC), Russi Mody Centre of Excellence, Tata Zoological Park, JRD Tata Sports Complex, Tata Motors, Indo-Danish Tool Room (Adityapur) और NML-CSIR प्रमुख थे ।

इस शैक्षणिक भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को तकनीकी प्रशिक्षण, वैज्ञानिक प्रयोगशालाओं, औद्योगिक प्रक्रियाओं, अपशिष्ट प्रबंधन, पर्यावरण संरक्षण, विश्वस्तरीय खेल सुविधाओं एवं टाटानगर के ऐतिहासिक महत्व से प्रत्यक्ष रूप से परिचित कराना था। सभी संस्थानों में विद्यार्थियों का पंजीकरण, संस्थान प्रतिनिधियों द्वारा परिचय सत्र और संक्षिप्त प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई।

विद्यार्थियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए उनके परिवहन की समुचित व्यवस्था की गई थी। प्रत्येक समूह के साथ दो-दो शिक्षक प्रतिनियुक्त थे । इस दौरान छात्र-छात्राओं ने अपने जिज्ञासापूर्ण प्रश्न संस्थान प्रतिनिधियों से पूछे जिनका संतोषजनक समाधान उन्हें प्राप्त हुआ।

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल के दिशा-निर्देशानुसार इस शैक्षणिक भ्रमण के दौरान गर्मी को ध्यान में रखते बच्चों के स्वास्थ्य सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा गया। उन्होने इस एक्सपोजर विजिट पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि शैक्षणिक यात्रा का यह अनुभव न केवल बच्चों के ज्ञान को समृद्ध करेगा बल्कि उनके भविष्य की मजबूत नींव रखने में भी मदद मिलेगा।

जब विद्यार्थी प्रयोगशालाओं, औद्योगिक इकाइयों और विश्वस्तरीय संस्थानों को अपनी आंखों से देखते हैं, तो उनके भीतर कुछ नया करने की जिज्ञासा जन्म लेती है। यह एक्सपोजर उन्हें पढ़ाई से जोड़ने के साथ-साथ जीवन के वास्तविक आयामों से भी परिचित कराता है। इस यात्रा से मिली प्रेरणा उनके सपनों को दिशा देगी और वे आत्मविश्वास के साथ अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर होंगे।

जिज्ञासु मन अब केवल किताबों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि सृजनात्मकता, नवाचार और समाज में बदलाव लाने की सोच से भर जाएगा। इस प्रकार की पहलें आने वाली पीढ़ी को सक्षम, सजग और संकल्पित नागरिक बनाने की दिशा में एक सार्थक प्रयास होगी ऐसी आशा है।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel