- देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले अमर शहीदों को राष्ट्र सदैव स्मरण रखेगा : प्रधानाचार्य
सरेनी, रायबरेली। भारत के लोग 14 फरवरी को ‘काला दिन’ व ‘ब्लैक डे’ के रूप में मनाते हैं। दरअसल 14 फरवरी, 2019 के दिन ही पुलवामा में पाकिस्तान के आश्रय में पलने वाले आतंकियों ने कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ पर हमला किया था। जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे। आज देश पुलवामा हमले की छठी वर्षगांठ मना रहा है।
सरेनी क्षेत्र के अग्रणी शिक्षण संस्थान राम कुमारी देवी न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल तेजगांव में शुक्रवार को ‘काला दिन’ व ‘ब्लैक डे’ के रूप में मनाया गया। यह दिन उस बलिदान और साहस की याद दिलाता है, जो हमारे सैनिकों ने देश की रक्षा के लिए किया। इस अवसर पर, विद्यालय के प्रधानाचार्य इंद्र विक्रम सिंह ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्रद्धांजलि का आयोजन
पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों की शहादत को सम्मान देने के लिए विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं एकत्रित हुए। उन्होंने शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित की ताकि उनकी याद हमेशा हमारे दिलों में बसी रहे। इस अवसर पर विद्यालय में शोक सभा का आयोजन भी किया गया, जिसमें सभी ने मिलकर सम्मान और श्रद्धा से शहीदों को याद किया।
प्रधानाचार्य का प्रेरणादायक संदेश
आखिर में, प्रधानाचार्य इंद्र विक्रम सिंह ने विद्यालय परिवार को संबोधित करते हुए कहा कि हम पुलवामा में हुए कायराना आतंकी हमले में शहीद जवानों की शहादत को कोटि-कोटि नमन करते हैं। उन्होंने बताया कि देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले अमर शहीदों की याद राष्ट्र सदैव रखेगा। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं, और कर्मचारीगण उपस्थित रहे, जिन्होंने इस महत्वपूर्ण दिवस का अर्थ को समझा और अपने वीर जवानों के प्रति श्रद्धा प्रकट की।
रिपोर्ट@ शैलेश कुमार साहू