Latest News
रायबरेली में चौहान गुट का 6 दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 750 से अधिक मरीजों को मिला लाभलोधवारी गांव में मिशन शक्ति कार्यक्रम सफल, कमला फाउंडेशन की अध्यक्ष पूनम सिंह की पहल सराही गईअभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्नबौद्ध धम्म जागरण के तीसरे दिन सम्राट अशोक के धम्म संदेशों पर हुआ विचार–मंथनघोटालों की विरासत, आतंक पर चुप्पी: यही है कांग्रेस–सपा का काला सच – डॉ. राजेश्वर सिंहशतरंज: आर प्रग्गनानंद ने रचा इतिहास, कैंडिडेट्स 2026 के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले पहले भारतीय बनेलोकसभा में वंदे मातरम पर बहस: पीएम मोदी के नेहरू पर हमले पर कांग्रेस का पलटवार; 3 प्रश्न प्रस्तुत करता है | भारत समाचारकौन हैं इलियास गॉर्डन फ़ार्ले? फ़्लोरिडा के शिक्षक पर Google Docs पर छात्र को तैयार करने, यौन उत्पीड़न का आरोपगोवा हादसा: क्लब को आग की मंजूरी नहीं, बिल्डिंग नियमों का भी उल्लंघन भारत समाचारडीजीसीए ने इंडिगो के सीईओ और सीओओ को नोटिस का जवाब देने के लिए एक बार की मोहलत दीडब्ल्यूटीसी 2025-27: एशेज में 2-0 की बढ़त के बाद ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में शीर्ष पर; भारत कहाँ हैं? , क्रिकेट समाचारएक शोले गीत, संगीत, नृत्य: गोवा नाइट क्लब फुल पार्टी मोड में, फिर घातक आग से 25 की मौत | गोवा समाचार‘यह वास्तव में अफ़सोस की बात है’: विवादास्पद ‘ग्रोवेल’ टिप्पणी के बाद दक्षिण अफ़्रीका के कोच शुकरी कॉनराड ने गलती स्वीकार की | क्रिकेट समाचारएक परिवार के लिए खुशी, दूसरे के लिए पीड़ा: सुनाली वापस, चचेरी बहन स्वीटी अभी भी बांग्लादेश में फंसी है | भारत समाचारफ़ाइल पिंग-पोंग ने जम्मू-कश्मीर सिविल सेवा परीक्षा पर उमर-एलजी विवाद को ट्रिगर किया | भारत समाचार

लखनऊ: अवध विहार कॉलोनी में दबंगों का हमला और लूट, बदाली खेड़ा चौकी पर उठे सवाल

Published on: 30-09-2025
  • बदाली खेड़ा चौकी क्षेत्र में नवरात्र पर खुलेआम मीट की बिक्री, कई दुकानें बिना लाइसेंस
  • स्थानीय लोग बोले–चौकी प्रभारी अपराधियों को दे रहे संरक्षण, कानून-व्यवस्था भगवान भरोसे

लखनऊ। राजधानी के सरोजनीनगर थाना क्षेत्र की चौकियों की पोल एक के बाद एक घटनाओं से खुलती जा रही है। अवध विहार कॉलोनी में दबंगों का आतंक थम नहीं रहा है, वहीं बदाली खेड़ा चौकी क्षेत्र में कानून व्यवस्था का हाल बेहाल है। दबंग, स्मैकिए और अवैध कारोबारियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। सवाल उठता है कि चौकी प्रभारी आखिर किसकी सुरक्षा कर रहे हैं?

अवध विहार कॉलोनी में हमला और लूट

पीड़िता अनीता पत्नी चंद्र प्रकाश यादव ने पुलिस कमिश्नरेट को दी गई तहरीर में आरोप लगाते हुए बताया कि कुछ युवक जो आए दिन चौराहे पर बैठकर महिलाओं से छेड़छाड़ और राहगीरों से अभद्र व्यवहार करते थे, दिन इतवार समय लगभग रात 8:0 बजे भी हंगामा कर रहे थे। जब उनके पुत्र सोनू यादव (25 वर्ष) ने विरोध किया तो दबंगों ने आटा-चक्की में घुसकर लाठी-डंडों और चाकू से हमला बोल दिया और दबंग ₹66,700 नकद लूट ले गए। हमले में सोनू का सिर फट गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पीड़िता ने राहुल पांडे, अभय रावत, दीपक रावत, आदिल खान, मोहित उर्फ कल्लू सहित अन्य अज्ञात पर आरोप लगाया है। हमला इतना भीषण था कि अगर आसपास के लोग न आते तो जान भी जा सकती थी। आरोप है कि यह दबंग घटना के बाद भी खुलेआम जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं, जिससे पूरा परिवार दहशत में है।

पहले भी दिखा दबंगई का खेल

बताते चलें कि कुछ दिन पहले इन्हीं दबंगों ने इसी चौराहे पर एक युवक की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया था। मामला चौकी प्रभारी अजय यादव की जानकारी में था, लेकिन उन्होंने कोई सख्त कदम नहीं उठाया। यही वजह रही कि दबंगों के हौसले बुलंद हुए और अब उन्होंने इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया। साफ है कि चौकी प्रभारी से चौकी नहीं संभल रही।

पीड़िता का आरोप है कि घटना की जानकारी तुरंत सरोजनीनगर पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस ने गंभीर धाराओं की जगह महज बीएनएस की धारा 115(2), 352 और 351(3) में मुकदमा दर्ज कर इतिश्री कर दी। लूट और जानलेवा हमले की धारा तक नहीं लगाई गई, जिसके चलते पीड़िता ने पुलिस कमिश्नरेट को लिखित शिकायती पत्र देते हुए दबंगों पर उचित कार्यवाही करने व न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता का कहना है कि यदि आसपास के लोग समय पर न आते तो उसके बेटे की जान चली जाती।

बदाली खेड़ा चौकी की हकीकत: नियम-कानून को ठेंगा

  1. नवरात्र पर भी खुलेआम मीट की दुकानें – दर्जनों मीट की दुकानें बिना लाइसेंस के संचालित हो रही हैं।
  2. स्मैकियों का आतंक – नशेड़ी बंद पड़े घरों में चोरी की वारदातें कर रहे हैं, लेकिन पुलिस की गश्त सिर्फ कागजों पर।
  3. बिना लाइसेंस कबाड़ की दुकानें – यहां स्मैकिए चोरी का माल कबाड़ियों को बेचते हैं

बड़ा सवाल

क्या बदाली खेड़ा पुलिस चौकी का ध्यान कानून व्यवस्था पर है या अपराधियों और अवैध कारोबारियों को संरक्षण देने पर? जब चौकी प्रभारी ही दबंगों, स्मैकियों और अवैध कारोबारियों पर नकेल कसने में विफल हैं, तो जनता किससे सुरक्षा की उम्मीद करे?

उच्चाधिकारियों से गुहार

पीड़िता ने पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ और उच्चाधिकारियों से मांग की है कि दबंगों पर कठोरतम कार्रवाई हो और सरोजनीनगर पुलिस की भूमिका की जांच की जाए। सवाल यह है कि जब चौकी प्रभारी ही दबंगों पर लगाम लगाने में विफल साबित हो रहे हैं, तो आम जनता की सुरक्षा की गारंटी कौन देगा?

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel