Latest News

कृषक उपहार कूपनों की खंड स्तरीय लॉटरी निकाली, बीकानेर मंडी की राधा रूकमणी को मिला प्रथम पुरस्कार

Published on: 20-09-2024

चूरू, 19 सितंबर। कृषि उपज मंडी समिति, बीकानेर के सभागार में कृषि विपणन विभाग द्वारा ई-नाम के माध्यम से जारी कृषक उपहार कूपनों की खंड स्तरीय लॉटरी निकाली गई।

क्षेत्रीय संयुक्त निदेशक शिव सिंह भाटी ने बताया कि इस लॉटरी में प्रथम पुरस्कार (₹50,000) कृषि उपज मंडी खाजूवाला की कृषक राधा रूकमणी, द्वितीय पुरस्कार (₹30,000) सरदारशहर मंडी की कृषक सरोज देवी, और तृतीय पुरस्कार (₹20,000) सरदारशहर मंडी की सरला देवी सोनी को प्राप्त हुआ।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel