कृषक उपहार कूपनों की खंड स्तरीय लॉटरी निकाली, बीकानेर मंडी की राधा रूकमणी को मिला प्रथम पुरस्कार

सद्दीक खान

September 20, 2024

चूरू, 19 सितंबर। कृषि उपज मंडी समिति, बीकानेर के सभागार में कृषि विपणन विभाग द्वारा ई-नाम के माध्यम से जारी कृषक उपहार कूपनों की खंड स्तरीय लॉटरी निकाली गई।

क्षेत्रीय संयुक्त निदेशक शिव सिंह भाटी ने बताया कि इस लॉटरी में प्रथम पुरस्कार (₹50,000) कृषि उपज मंडी खाजूवाला की कृषक राधा रूकमणी, द्वितीय पुरस्कार (₹30,000) सरदारशहर मंडी की कृषक सरोज देवी, और तृतीय पुरस्कार (₹20,000) सरदारशहर मंडी की सरला देवी सोनी को प्राप्त हुआ।