रायबरेली। लालगंज नगर के प्रताप पैलेस में आयोजित अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार सिंह, खंड विकास अधिकारी गगनदीप सिंह, खंड विकास अधिकारी श्रीमती अंजू रानी वर्मा, सीएमपीएस के प्रबंध निदेशक दीप प्रकाश शुक्ला, भाजपा नेता जेपी सिंह समाजसेवी शैलेंद्र अग्निहोत्री और कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा नेता सुशील शुक्ला के द्वारा बैसवारे की धार्मिक, सांस्कृतिक एवं क्रांतिकारी घटनाओं से सुसज्जित पत्रिका रायबरेली दर्पण की स्मारिका संस्करण का विमोचन किया गया।
इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक श्री सिन्हा ने कहा कि पत्रकारिता दबाव की नहीं समाज जागरूकता की होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज पत्रकारिता का क्षेत्र विशाल हो गया है लेकिन पत्रकारिता के दायित्व का बोध आवश्यक है तभी लेखनी में सुचिता बनी रहेगी।
खंड विकास अधिकारी गगनदीप सिंह और श्रीमती अंजू रानी वर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में पत्रकारिता का राष्ट्र और समाज के उत्थान में अहम योगदान है। लेकिन सही दिशा में की गई पत्रकारिता से ही लोकतंत्र मजबूत हो सकता है। कार्यक्रम को भाजपा नेता जेपी सिंह, दीप प्रकाश शुक्ला और शैलेंद्र अग्निहोत्री ने भी संबोधित करते हुए रायबरेली दर्पण स्मारिका को मील का पत्थर बताया और कहा कि पहली बार बैसवारे के इतिहास भूगोल को किसी पत्रिका में स्थान दिया गया है।
वही कार्यक्रम के मौके पर मंचासीन सभी अतिथियों का कार्यक्रम के संयोजक और रायबरेली दर्पण पत्रिका के संपादक याकूब खान के द्वारा जोरदार सम्मान किया गया। कार्यक्रम में पधारे सभी पत्रकार बंधुओ ग्राम प्रधानों और समाजसेवी लोगों को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष विवेक शर्मा, जिला अध्यक्ष रोहित सोनी, राहुल भदौरिया, देवेश साहू,सुशील सिंह, करन सिंह, जिला महामंत्री अप्पू शर्मा, नगर महामंत्री शिवम गुप्ता, अतुल त्रिपाठी, शेर बहादुर सिंह, रवीन्द्र सिंह, अनंत विजय सिंह, यशपाल सिंह, अभय प्रताप सिंह, उमेश सिंह, चंदन त्रिवेदी, प्रधान संघ अध्यक्ष राजेश सिंह, पूती मिश्रा, जितेंद्र पटेल, राधेश्याम पाल, संजय शुक्ला, पुष्पेंद्र कुमार, सुचित कुमार, फूलचंद, संदीप सिंह, मेराज अली, नीरज यादव, ओमप्रकाश, वीरेंद्र सिंह, खुर्शीद अहमद , डा0 राजू आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।