रायबरेली जिलाधिकारी के आदेश को नहीं मानता गल्लामडी स्थित विजय फ्यूल्स 

सद्दीक खान

February 9, 2025

  • बिना हेलमेट पहने बाइक सवारों को खुलेआम दिया जा रहा पेट्रोल
  • खबर प्रकाशन के बावजूद जिला प्रशासन नहीं कर रहा कार्यवाही
  • क्या सिर्फ कागजों और होर्डिंग्स तक सीमित रह गया अभियान
  • सीसीटीवी कैमरे का दूसरी तरफ घुमा दिया जिससे न मिले सुबूत
  • रायबरेली में नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान की उड़ाई जा रही है धज्जियां

रायबरेली। सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। जिला प्रशासन ने 26 जनवरी से ‘नो हेलमेट नो फ्यूल’ अभियान की शुरुआत करने का निर्णय लिया है। इस नियम के तहत, दोपहिया वाहन चालकों को बिना हेलमेट पहने पेट्रोल पंप से ईंधन नहीं मिलेगा।

परंतु जिले के अधिकांश पेट्रोल पंप पर इस अभियान का पालन नहीं किया जा रहा है। पेट्रोल पंप पर नो हेलमेट नो फ्यूल का होर्डिंग तो लगा दिया गया परंतु इसका पालन नहीं किया जा रहा है। गल्लामंडी स्थित विजय फ्यूल्स एच पी पेट्रोल पंप पर नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट के मोटर साइकिल सवार पेट्रोल भरवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

भले ही जिला प्रशासन व रायबरेली पुलिस ने नियम के क्रियान्वयन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। और पेट्रोल पंप के मालिकों ने वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए होर्डिंग्स लगा दिए हैं, जिन पर स्पष्ट रूप से लिखा गया है कि बिना हेलमेट के ईंधन नहीं दिया जाएगा। लेकिन ऐसे होर्डिंग का क्या फायदा जिसका पालन न किया जाए

रायबरेली पुलिस ने सुरक्षा और नियम के पालन को सुनिश्चित करने के लिए पेट्रोल पंपों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी किए जाने का निर्देश भी दिया। परंतु पेट्रोल पंप कर्मी द्वारा सीसीटीवी कैमरे को दूसरी तरफ घुमा दिया गया। पेट्रोल पंप संचालकों को रायबरेली जिलाधिकारी व रायबरेली पुलिस का तनिक सा भी भय नहीं है।