- 236 गुम हुए मोबाइल फोन बरामद, मोबाइलों की कुल कीमत लगभग 28 लाख 95 हजार रुपये
- पुलिस अधीक्षक ने गुम हुए मोबाइल फोन स्वामियों को सौंपे, मोबाइल पाकर खिले चेहरे
रायबरेली। पुलिस अधीक्षक रायबरेली के निर्देशन में माह जनवरी और फरवरी में सर्विलांस सेल द्वारा गुम या खोए मोबाइल और टैबलेट से संबंधित प्राप्त शिकायतों की जांच की गई। इसके अलावा, CEIR पोर्टल पर उपलब्ध ट्रेसिबिलिटी डिटेल्स के आधार पर कार्यवाही की गई। यह अभियान जनपद रायबरेली में खोए हुए मोबाइल्स की बरामदगी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण था।
मोबाइल की बरामदगी का आंकड़ा
इस अभियान के तहत, सर्विलांस टीम और थानों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुल 236 मोबाइल बरामद किए। इनमें से 101 मोबाइल 24 फरवरी 2025 को पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा उनके स्वामियों को लौटाए गए, जबकि थानों द्वारा बरामद किए गए 135 मोबाइल भी उनके स्वामियों को सौंपे जा रहे हैं।
समुदाय द्वारा सराहना
गुम मोबाइल की बरामदगी पर स्वामियों ने जनपदीय पुलिस और सर्विलांस टीम का आभार व्यक्त किया है। इस कार्य को देखते हुए आम जनमानस द्वारा रायबरेली पुलिस की सराहना की जा रही है। बरामद किए गए मोबाइलों में विभिन्न ब्रांड्स शामिल हैं, जैसे कि रेडमी, ओप्पो, मोटो, विवो आदि, जिनकी कुल कीमत लगभग 28 लाख 95 हजार रुपये है। यह कार्य साक्ष्य है कि पुलिस द्वारा की गई मेहनत और तत्परता से गुम मोबाइलों को ढूंढने में सफलता प्राप्त हुई है।