Latest News
शतरंज | आर प्रग्गनानंद ने रचा इतिहास, कैंडिडेट्स 2026 के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले पहले भारतीय बने | शतरंज समाचारलोकसभा में वंदे मातरम पर बहस: पीएम मोदी के नेहरू पर हमले पर कांग्रेस का पलटवार; 3 प्रश्न प्रस्तुत करता है | भारत समाचारकौन हैं इलियास गॉर्डन फ़ार्ले? फ़्लोरिडा के शिक्षक पर Google Docs पर छात्र को तैयार करने, यौन उत्पीड़न का आरोपगोवा हादसा: क्लब को आग की मंजूरी नहीं, बिल्डिंग नियमों का भी उल्लंघन भारत समाचारडीजीसीए ने इंडिगो के सीईओ और सीओओ को नोटिस का जवाब देने के लिए एक बार की मोहलत दीडब्ल्यूटीसी 2025-27: एशेज में 2-0 की बढ़त के बाद ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में शीर्ष पर; भारत कहाँ हैं? , क्रिकेट समाचारएक शोले गीत, संगीत, नृत्य: गोवा नाइट क्लब फुल पार्टी मोड में, फिर घातक आग से 25 की मौत | गोवा समाचार‘यह वास्तव में अफ़सोस की बात है’: विवादास्पद ‘ग्रोवेल’ टिप्पणी के बाद दक्षिण अफ़्रीका के कोच शुकरी कॉनराड ने गलती स्वीकार की | क्रिकेट समाचारएक परिवार के लिए खुशी, दूसरे के लिए पीड़ा: सुनाली वापस, चचेरी बहन स्वीटी अभी भी बांग्लादेश में फंसी है | भारत समाचारफ़ाइल पिंग-पोंग ने जम्मू-कश्मीर सिविल सेवा परीक्षा पर उमर-एलजी विवाद को ट्रिगर किया | भारत समाचारआईवीएफ 10 में से 9 जोड़ों को विनाशकारी कर्ज में धकेल देता है; अध्ययन में पीएम-जेएवाई कवर 81,332 रुपये प्रति चक्र की सिफारिश की गई है | भारत समाचारक्यों दोबारा इस्तेमाल किए गए तेल में तला हुआ खाना आपको कैंसर के खतरे में डाल सकता है?निलंबित टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर ने ‘बाबरी मस्जिद’ की आधारशिला रखी।‘पागल’: ईयू द्वारा एक्स पर लगाए गए 140 मिलियन डॉलर के जुर्माने पर एलन मस्क की क्या प्रतिक्रिया थी और प्लेटफॉर्म पर जुर्माना क्यों लगाया गयाइंडिगो की अव्यवस्था के कारण सरकार को सुरक्षा नियम वापस लेने पर मजबूर होना पड़ा।

Raebareli: परिषदीय विद्यालयों के बच्चे खेलकूद में विभाग का नाम कर रहे रोशनः डीएम

Published on: 12-11-2024

-बच्चे जीत हार नहीं बल्कि खेल भावना से करें प्रतियोगिता में प्रतिभाग: एसपी

-आज प्रतियोगिता में जीते बच्चे कल के बनेंगे नेशनल चैम्पियनः सीडीओ

-बेसिक शिक्षा विभाग की जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

रायबरेली। बेसिक शिक्षा विभाग की जनपद स्तरीय दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता मंगलवार को पुलिस लाइंस के मैदान में शुरू हुई। प्रतियोगिता का शुभारंभ जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह और सीडीओ अर्पित उपाध्याय ने किया। हल्की ठंडी हवाओं के बीच में मैदान पर बच्चों के थिरकते कदम, तयताल के साथ चलते बच्चों के आगे बढते कदम और नौनिहालों का बहता पसीना एक अलग ही जोश पैदा कर रहा था।

प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कहा कि यह बहुत ही अच्छी बात है कि परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चे आज नेशनल स्तर की प्रतियोगिता में खेलकर विभाग और जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। आज यहां के बच्चे शिक्षकों की मेहनत की वजह से शूटिंग और आर्चरी जैसे गेम्स में प्रतिभाग कर रहे हैं। पढ़ाई के साथ ही साथ अब बच्चे शिक्षकों के सहयोग से खेलकूद प्रतियोगिता स्तर पर भी बेहतर करने का प्रयास कर रहे हैं।

पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि यहां पर प्रतिभाग करने वाले बच्चों को हमेशा ही यह सोचकर खेलना चाहिए कि हम मैदान को फतेह करके ही रहेंगे। आज यहां पर आप जीतेंगे या फिर कोई और लेकिन मैदान से बहुत कुछ सिखकर जाएंगे।

सीडीओ अर्पित उपाध्याय ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों का सर्वांगीण विकास के साथ ही साथ भविष्य में प्रतियोगिता में भाग लेने का एहसास भी होता है। आज प्रतियोगिता में जीते बच्चे कल के नेशनल चैम्पियन बनेंगे। खेलकूद प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों का जहां विकास होता है तो वही उनके अंदर की प्रतिभा को निखरने का मौका मिलता है।

बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि यहाँ से जीतने वाले बच्चे ही आगे चलकर प्रदेश और नेशनल स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेते हैं। उन्होंने जीत-हार की भावना से नहीं बल्कि खेल के प्रति समर्पण के माध्यम से प्रतियोगिता में खेलने की अपील की।

खेल भावना की शपथ छात्रा संध्या यादव ने दिलाई और जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने विगत वर्ष की विजेता खिलाड़ी पूरे मौहारी हरचंदपुर की छात्रा राशी को मशाल देकर खेलों का शुभारंभ किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में सरस्वती वंदना उच्च प्राथमिक विद्यालय शंकरगंज और रामगंज के बच्चों ने देशभक्ति व अन्य गीतों पर अपनी प्रस्तुति दी। आदिवासियों का नृत्य लालगंज ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय ढकवा के बच्चों ने प्रस्तुत करके सभी को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम का संचालन मुन्नालाल साहू व डॉ. अभिषेक द्विवेदी ने किया।

इस मौके पर खेलकूद प्रतियोगिता के नोडल बीईओ बृजलाल व डॉ. सत्यप्रकाश यादव, बीईओ राम मिलन यादव, धर्मप्रकाश, वीरेंद्र नाथ द्विवेदी, विजय कुमार, सुधा वर्मा, ऋचा सिंह, अनिल मिश्रा, अश्वनी गुप्ता, सत्यप्रकाश सिंह, शिव सिंह, राजीव ओझा, नंदलाल रजक, शीतल शिक्षक संघ से समर बहादुर सिंह, राघवेंद्र यादव, बीरेंद्र सिंह, मधुकर सिंह, संजय सिंह, राजेश शुक्ला, चंद्रमणि, महेंद्र यादव, शैलेष यादव, जिला व्यायाम शिक्षिका रेनू शुक्ला, स्काउट मास्टर शिवशरण सिंह, निरूपमा बाजपेई, ऊषा, नीरज कुमार, लक्ष्मी सिंह, ब्रजेन्द्र, सुनीता सिंह, शोएब हसन, ज्ञानदेवी, मीनाक्षी, विजय सिंह, सूर्यप्रकाश, रामभरत राजभर आदि लोग मौजूद रहे।

पहले दिन का यह रहा परिणाम

मंगलवार को पहले दिन पुलिस मैदान में सभी ब्लॉकों व नगर क्षे़त्र की आई टीमों के टीम इवेंट का आयोजन किया गया। मंगलवार को हुई प्रतियोगिताओं में बैडमिण्टन सिंगल में शुभम प्रजापति, डबल्स में रितिक कुमार प्रथम रहे। कुश्ती में प्रथम, द्वितीय और तृतीय क्रमशः 25 से 30 किलो वर्ग में अभय, सचिन, ताज मोहम्मद, 30 से 35 किलो वर्ग में नंदन, वीरेंद्र, अनुराग, 35 से 40 किलो वर्ग में अंकित, साहिल, ग्यांशू, आलोक, 40 से 45 किलो वर्ग में अभय, सचिन, 45 किलो वर्ग में शिवम, धीरज, आयुष विजयी रहे। इसके साथ ही मंगलवार को हुई प्रतियोगिताओं में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक बालक व बालिका की कबड्डी, खो-खो, एकांकी, लोकगीत, योगा सहित अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel