-धारदार हथियार से हमला करने का आरोप, एसपी की चौखट पर घायल पति की गुहार
सद्दीक खान
रायबरेली। जनपद में कोर्ट परिसर के अंदर एक मारपीट का मामला चर्चा का विषय बना रहा। अब यह मामला पुलिस अधीक्षक की चौखट पर पहुंच गया। जहां घायल युवक बरारा बुजुर्ग निवासी ने ससुरालीजनों द्वारा कोर्ट परिसर के अंदर मारपीट व धारदार हथियार से हमले के मामले में एसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
ज्ञात हो कि रायबरेली में बीते दिनों दीवानी न्यायालय परिसर के अंदर मेडिएशन कोर्ट में लाए गए युवक से अपने ससुराल के लोगों द्वारा पत्नी के सामने की गई मारपीट के मामले में पीड़ित ने एसपी डॉ यशवीर सिंह से लिखित शिकायत कर मारपीट करने वालों पर कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
आपको बता दे कि आज दिनांक 18 नवंबर 2024 दिन सोमवार को समय करीब 2 बजे रायबरेली जनपद के गदागंज थाना क्षेत्र के बरारा बुजुर्ग गांव के रहने वाले राज सिंह ने एसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायती पत्र देते हुए बताया कि बीते दिनों दीवानी न्यायालय के अंदर उसके ही ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा उसकी पत्नी के द्वारा उसके साथ सामने ही धारदार हथियार से हमला किया गया और जमकर मारा पीटा गया जिससे हमको गंभीर चोटें आई।
घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू की लेकिन घटना के कई दिन बीत जाने के बाद भी कार्रवाई न हुई तो पीड़ित ने एसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायती पत्र दिया है और मामले में ठोस कार्यवाही किए जाने की मांग की है। पीड़ित ने बताया कि पहले भी उसके ससुराल के लोगों द्वारा महिला थाने में वह कई जगहों पर मारपीट की जा चुकी है लेकिन पुलिस द्वारा कोई कठोर कार्रवाई मारपीट करने वालों पर नहीं की जा रही है। पीड़ित ने एसपी को दिए गए शिकायती पत्र में कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।