Latest News

Raebareli: न्यू सरस्वती ज्ञान मंदिर इंo कालेज में मातृ शक्ति सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन

Published on: 10-11-2024

-महिला मातृ शक्तियों ने कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर लिया हिस्सा

-हजारों महिला अविभावकों ने दर्ज कराई उपस्थिति, 100 से अधिक मातृ शक्तियों का सम्मान

रायबरेली। कहते है शिक्षा के मंदिर को भगवान के मंदिर के बराबर का हिस्सा दिया है, जिस तरह भगवान के मंदिर में परमपिता परमेश्वर एक समान भक्तों को देखता है उसी तरह शिक्षा के मंदिर में गुरु भी हर शिष्य को एक समान देखता है। इसी शिक्षा के मंदिर से शिष्य गुरू शिक्षा लेकर नेता मंत्री विधायक, आईपीएस, अधिकारी कर्मचारी बनकर देश और समाज माता पिता गुरू का नाम रोशन करता है। जिस तरह मंदिर में मातृ शक्तिया उसी तरह शिक्षा के मंदिर में मातृ शक्तियों का भी विशेष महत्व है।

आपको बता दे कि खीरों क्षेत्र के गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा का पर्याय, श्रेष्ठ शिक्षण संस्थान न्यू सरस्वती ज्ञान मन्दिर इण्टर कॉलेज खीरों में बच्चों के शैक्षिक विकास में माँ की भूमिका एवं महिला सशक्तीकरण पर परिचर्चा हेतु एक मातृ शक्ति सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ नि० विधायक राकेश सिंह , बैसवारा डिग्री कॉलेज की प्रोफेसर डॉ० पुष्पा बरनवाल एवं जयप्रभा यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया । विद्यालय की छात्राओं (अनामिका, गुंजन, हिमांशी, साक्षी, निशी, हिमांशी) ने माँ सरस्वती की वन्दना प्रस्तुत की।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राकेश सिंह का तथा विशिष्ट अतिथि डॉ० पुष्पा बरनवाल एवं वरिष्ठ साहित्यकार जयप्रभा यादव का विद्यालय के प्रबन्धक बी० डी० चक्रवर्ती, प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों ने जोरदार स्वागत एवं सम्मान किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नि० विधायक राकेश सिंह ने कहा कि समाज एवं बच्चों के विकास में महिलाओं की अहम भूमिका रही है, बिना इनको मुख्य धारा से जोड़े कोई समाज, देश अपनी उन्नति के शिखर पर नहीं पहुँच सकता।

बच्चों के शैक्षिक, एवं मानसिक विकास में माँ की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए डॉ० पुष्पा बरनवाल ने कहा कि माँ बच्चों की पहली शिक्षिका है उसकी सूझ-बूझ से ही बच्चे इतिहास गढ़ते हैं। वरिष्ठ साहित्यकार जयप्रभा यादव ने भी शिक्षित समाज एवं देश की उन्नति में नारी के योगदान पर प्रकाश डाला और महिला जागरूकता पर बल दिया।

इसके अतिरिक्त ज्योति शुक्ला, प्रतिमा सिंह एवं रजनी त्रिवेदी सहित एक दर्जन से अधिक महिला अभिभावकों ने एक स्वर से ऐसे आयोजन कराने के लिए विद्यालय की प्रशंसा की।

कार्यक्रम का सफल संचालन प्रोफेसर विजय शर्मा के द्वारा किया गया।

विद्यालय परिवार की तरफ से 100 से अधिक महिलाओं का सम्मान किया गया जिसमें महिला जनप्रतिनिधि, आशा संगिनी, समाज की जागरूक महिलाएं इत्यादि इसके अतिरिक्त मेधावी छात्रों को रानी लक्ष्मीबाई, कल्पना चावला, मीराबाई, सावित्रीबाई, पी०टी० ऊषा, किरण बेदी स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया। विद्यालय से शिक्षा प्राप्त कर अपने कुल एवं क्षेत्र का नाम रोशन कर एवं शिक्षक पद पर कार्यरत सरकारी नौकरी पाई प्रतिभा देवी एवं अर्चना हंस का भी विशेष सम्मान किया गया।

इस अवसर पर क्षेत्र की महिलाएं, जनप्रतिनिधि आशाबहुएं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती, शिक्षिकायें एवं विद्यालय के प्रबन्धक बी० डी० चक्रवर्ती, अंग्रेजी माध्यम की प्रधानाचार्या पूनम सिंह, प्रधानाचार्य शिवमंगल सिंह, कमल जी, सुरेन्द्र शर्मा, आर० पी० यादव, अवधेश जी सहित सभी शिक्षक एवं शिक्षिका बहनों समेत हजारों की संख्या में महिलाओं के भागीदार की ।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel