रायबरेली। समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की मासिक बैठक पार्टी कार्यालय सुपर मार्केट रायबरेली में जिलाध्यक्ष गिरजाशंकर ‘बबलू लोधी’ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के जिलाध्यक्ष इं. वीरेन्द्र यादव एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजवादी पिछड़ा वर्ग के प्रदेश सचिव दिनेश यादव एडवोकेट उपस्थित रहे।
बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ई. वीरेन्द्र यादव ने कहा कि वर्तमान सरकार किसानों को समय पर न तो खाद उपलब्ध करा पा रही और न ही बीज उपलब्ध करा पा रही है, जनपद के किसानों के हित की बात करते हुए बताया कि 11 नवम्बर को पार्टी के पदाधिकारी के साथ किसान, मजदूर एवं नौजवानों के हित एवं उनके अधिकारों के लिए सरकार को ज्ञापन दिया जायेगा, जिसमें पार्टी के सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी अधिक से अधिक संख्या में पहुँचे।
बैठक में मुख्य रूप से प्रकोष्ठ के जिला महासचिव दिलीप यादव, अरून यादव, राजकुमार लोधी, अवधेश प्रजापति, सत्यम कुशवाहा, उमाशंकर लोधी, लक्ष्मी शंकर नाई, कुलदीप पाल, विनोद गुप्ता, विजय करन यादव, हनोमान लोधी, राजेन्द्र यादव, अनूप कुमार, बऊवा माली आदि समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।