रायबरेली। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी मोहन त्रिपाठी ने बताया है कि वित्तीय वर्ष/शैक्षिक सत्र 2024-25 में अन्य पिछडा वर्ग (अल्पसंख्यक पिछडे वर्ग को छोडकर) पूर्वदशम् छात्रवृत्ति (कक्षा 9-10) एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति (कक्षा 11-12) तथा अन्य दशमोत्तर कक्षाओं हेतु द्वितीय चरण की समय सारिणी प्राप्त हुई, जिसमें शिक्षण संस्थाओ द्वारा छात्रवृत्ति मास्टर डाटा बेस में सम्मिलित होने की अन्तिम तिथि 31 दिसम्बर, 2024 निर्धारित है।
विष्वविद्यालय/एफिलिएटिंग एजेन्सी/जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा शिक्षण संस्थान की फीस आदि का सत्यापन कर डिजिटल लॉक किये जाने की अन्तिम तिथि 05 जनवरी, 2025 निर्धारित है। कक्षा 9-10 एवं कक्षा 11-12 तथा अन्य दशमोत्तर कक्षाओ हेतु छात्रो के स्तर से आनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 15 जनवरी, 2025 निर्धारित है। शिक्षण संस्थान द्वारा आवेदन पत्र को ऑनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित करने की अन्तिम तिथि 18 जनवरी, 2025 है।
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक से कहा है कि शिक्षण संस्थान का मास्टर डाटा समस्त स्तर से सत्यापित एवं लॉक होने के उपरान्त ही शिक्षण संस्थाएं अपने यहॉ अध्ययनरत तथा आवेदन करने वाले छात्रो का आवेदन आनलाइन अग्रसारित कर सकेगें। उन्होंने कहा है कि द्वितीय चरण की समय सारिणी का व्यापक प्रचार प्रसार कराते हुए समय सारिणी मे दी गयी अवधि में विभिन्न प्रक्रियात्मक कार्यवाही पूर्ण करें। ताकि जनपद का अन्य पिछड़े वर्ग का कोई भी पात्र छात्र छात्रवृत्ति आवेदन करने से वंचित न रह जाये।