राहुल और प्रियंका गांधी ने सरकार पर उठाए गंभीर सवाल

भुवनेश्वर पुलिस क्रूरता मामला: सेना के मेजर और मंगेतर से दुर्व्यवहार पर राज्यभर में विरोध, राहुल गांधी ने की कड़ी निंदा

भुवनेश्वर के भरतपुर थाने में रोडरेज की शिकायत दर्ज कराने आए भारतीय सेना के एक मेजर और उनकी मंगेतर के साथ पुलिस द्वारा क्रूरता बरतने की घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है। राज्य की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाते हुए ओडिशा कांग्रेस और बीजू जनता दल (बीजद) ने न्यायिक जांच की मांग की है। घटना के खिलाफ राजधानी में विरोध-प्रदर्शन तेज हो रहे हैं, वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए इसे “मानवता को शर्मसार” करने वाला बताया।

 

 

#PoliceBrutality

#BhubaneswarIncident

#JusticeForMajor

#RahulGandhi

#OdishaProtests

#LawAndOrder

#HumanRights

#MilitaryJustice

#ViralNews

#JudicialInvestigation