जमशेदपुर (झारखंड)। झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव राकेश साहू ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा केंद्र सरकार के जातिगत जनगणना कराने के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि यह राहुल गांधी और कांग्रेस की महत्वपूर्ण जीत है, जो हमेशा जनता के हित में मुद्दों के साथ चलती है।
राकेश ने कहा कि राहुल गांधी ने नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद देश की संसद में कहा था कि सरकार को जातिगत जनगणना करवानी पड़ेगी। उन्होंने चुनौती दिया था कि कांग्रेस सरकार को मजबूर करेगी कि उसे जातिगत जनगणना करवानी पड़ेगी।
आज राहुल गांधी जी फिर से सही साबित हुए, जातिगत जनगणना के लिये सरकार का मजबूर होना राहुल गॉंधी के मुद्दे की जीत है। साहू ने कहा कि कांग्रेस का संघर्ष आरक्षण की सीमा को 50 प्रतिशत से बढ़ाने के लिए जारी रहेगा और सफलता भी मिलेगी।
उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना से जमीनी स्तर पर सही और सटीक नीतिगत निर्णय लिए जाएंगे और सरकार की कल्याणकारी योजनाएं तय होंगी।