- छात्राओं ने जनपद के अधिकारियों को राखी बांधकर सहेजी समाज की सुरक्षा
- मानव श्रृंखला से निर्मित राखी और समूह नृत्य रहा कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण
ब्यूरो रिपोर्ट अतुल जौहरी
रायबरेली। न्यू स्टैण्डर्ड पब्लिक स्कूल सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल त्रिपुला में भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का पावन पर्व बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया,साथ ही विद्यालय की छात्राओं ने जनपद के अधिकारियों एवं विद्यालय के संस्थापक-प्रबंधक सहित प्रधानाचार्य को राखी बांधकर उनके मंगलमय जीवन की कामना करते हुए समाज की सुरक्षा का वचन लिया।
स्कूल की प्रार्थना सभा में छात्राओं ने छात्रों की कलाई पर राखी बांधी और मिठाई खिलाई ,जिसके बदले में छात्रों ने उनकी रक्षा करने का वचन दिया। कार्यक्रम में “ओ बहना मेरी बहना, तुझसा न कोई अपना,, संग मेरे यूं ही रहना तू….” गीत पर विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत नृत्य ने सभी का मन मोह लिया तो वहीं विद्यार्थियों द्वारा मानव श्रृंखला से बनाई गई राखी मुख्य आकर्षण का केंद्र रही।
इसके उपरान्त विद्यालय काउंसिल की छात्राओं ने शिक्षकों के साथ जनपद के अधिकारियों को राखी बाँधी इन अधिकारियों में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल, सिटी मजिस्ट्रेट धीरेंद्र श्रीवास्तव , डीआईओएस संजीव कुमार सिंह, बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह , मुख्य पुलिस अधिकारी राजेश कुमार सिंह , संस्थापक-प्रबंधक एनएसजीआई डॉ शशिकांत शर्मा , शामिल थे।
यह राखी जनपद के लोगों के लिए उनकी सराहनीय सेवाओं की प्रशंसा का एक प्रतीक थी। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य शिवलखन प्रजापति ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यालय में इस तरह त्योहारों के आयोजनों का उद्देश्य छात्रों को भारतीय त्योहारों के विषय में व्यापक जानकारी देना है, जिससे वे भारतीय रीति रिवाजों, परंपराओं एवं भारतीय मूल्यों के विषय में भली भांति परिचित हो सकें और अपने जीवन में शांति,सौहार्द, प्रेम व भाई-चारे की भावना को समाहित कर सकें।
कार्यक्रम का संचालन कक्षा 6 की छात्रा एंजेल और अदिति ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के उप-प्रधानाचार्य मो. फैज़ान खान, संयोजिका संचिता त्रिवेदी, शिवकरन पाल, शाहीन खान,अभिषेक श्रीवास्तव, आरजू यादव, रामदेव, रामकिशोर यादव, पिंकी जायसवाल, गिरीश श्रीवास्तव सहित शिक्षक/शिक्षिकाएं , विद्यार्थी एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।