Latest News

डॉ अरुण चौधरी के मार्गदर्शन में शोध छात्र की पीएचडी हुई पूर्ण

Published on: 12-02-2025

रायबरेली। महराजगंज तहसील क्षेत्र के न्यू स्टैण्डर्ड कॉलेज ऑफ हायर एजुकेशन सलेथू में एसोसिएट प्रोफ़ेसर पद पर कार्यरत डॉ अरुण चौधरी के मार्गदर्शन में ग्लोकल यूनिवर्सिटी मिर्जापुर सहारनपुर के शोध छात्र भेष राज चौधरी ने पीएचडी की उपाधि हासिल की है । शोध छात्र भेष राज चौधरी ने ‘ अ नॉवेल स्टडी ऑफ ज़ूप्लान्कटॉन्स ऑफ राप्ती रिवर इन मिड वेस्टर्न रीजन , नेपाल एंड इट्स पोटेंशियल अगेंस्ट सम हैवी मेटल टॉक्सिसिटी ‘ विषय पर अपना शोध पूरा किया।

बीते दिन फाइनल प्रेजेंटेशन के बाद भेष राज चौधरी को उपाधि प्रदान की गई। जनपद के अग्रणी शिक्षण संस्थान न्यू स्टैण्डर्ड ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट में बीते दो दशकों से अधिक समय से कार्यरत डॉ अरुण चौधरी के इस सुकृत्य व उपलब्धि पर संस्था में खुशी की लहर है । गौरतलब है कि श्री चौधरी एक निजी संस्था में कार्य करते हुए जनपद में जंतु विज्ञान के क्षेत्र में एक अलग पहचान रखते हैं।

बीते वर्ष उनके ही विषय में छात्र सर्वज्ञ को लखनऊ विश्वविद्यालय स्तर पर सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर स्वर्ण पदक से नवाज़ा गया था। इस मौके पर न्यू स्टैंडर्ड ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ शशिकांत शर्मा व सँयुक्त प्रबंधिका डॉ रश्मि शर्मा समेत महाविद्यालय से जुड़े सभी अध्यापकों ने उन्हें बधाई प्रेषित की ।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel