Latest News

उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई अनाबद्ध निधि, डीएमएफटी तथा नीति आयोग की निधि से संचालित विकास कार्यों की समीक्षा बैठक

Follow

Published on: 04-06-2025

  • दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश

जमशेदपुर (झारखंड)। समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में अनाबद्ध निधि, जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (DMFT) तथा नीति आयोग द्वारा प्राप्त निधि से संचालित विकास कार्यों में प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में उप विकास आयुक्त श्री अनिकेत सचान, सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल, जिला योजना पदाधिकारी श्री मृत्यंजय कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता (पथ, भवन, पीएचईडी, विद्युत), सहित विभिन्न तकनीकी विभागों के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि लंबित योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्रता से पूर्ण किया जाए एवं पारदर्शिता के साथ कार्य संपादित हो। उन्होंने योजनाओं की भौतिक प्रगति के साथ-साथ वित्तीय उपयोगिता पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता बताई।

डीएमएफटी निधि के अंतर्गत शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल एवं अधोसंरचना से संबंधित योजनाओं की समीक्षा की गई। नीति आयोग द्वारा अनुशंसित आकांक्षी जिला कार्यक्रम की योजनाओं की अद्यतन स्थिति पर भी विस्तृत चर्चा हुई। उपायुक्त ने कहा कि सभी योजनाएं समयबद्ध एवं गुणवत्ता युक्त तरीके से पूर्ण होनी चाहिए ताकि आम जनता को इनका लाभ शीघ्र प्राप्त हो सके।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel