Latest News
रायबरेली में चौहान गुट का 6 दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 750 से अधिक मरीजों को मिला लाभलोधवारी गांव में मिशन शक्ति कार्यक्रम सफल, कमला फाउंडेशन की अध्यक्ष पूनम सिंह की पहल सराही गईअभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्नबौद्ध धम्म जागरण के तीसरे दिन सम्राट अशोक के धम्म संदेशों पर हुआ विचार–मंथनघोटालों की विरासत, आतंक पर चुप्पी: यही है कांग्रेस–सपा का काला सच – डॉ. राजेश्वर सिंहशतरंज: आर प्रग्गनानंद ने रचा इतिहास, कैंडिडेट्स 2026 के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले पहले भारतीय बनेलोकसभा में वंदे मातरम पर बहस: पीएम मोदी के नेहरू पर हमले पर कांग्रेस का पलटवार; 3 प्रश्न प्रस्तुत करता है | भारत समाचारकौन हैं इलियास गॉर्डन फ़ार्ले? फ़्लोरिडा के शिक्षक पर Google Docs पर छात्र को तैयार करने, यौन उत्पीड़न का आरोपगोवा हादसा: क्लब को आग की मंजूरी नहीं, बिल्डिंग नियमों का भी उल्लंघन भारत समाचारडीजीसीए ने इंडिगो के सीईओ और सीओओ को नोटिस का जवाब देने के लिए एक बार की मोहलत दीडब्ल्यूटीसी 2025-27: एशेज में 2-0 की बढ़त के बाद ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में शीर्ष पर; भारत कहाँ हैं? , क्रिकेट समाचारएक शोले गीत, संगीत, नृत्य: गोवा नाइट क्लब फुल पार्टी मोड में, फिर घातक आग से 25 की मौत | गोवा समाचार‘यह वास्तव में अफ़सोस की बात है’: विवादास्पद ‘ग्रोवेल’ टिप्पणी के बाद दक्षिण अफ़्रीका के कोच शुकरी कॉनराड ने गलती स्वीकार की | क्रिकेट समाचारएक परिवार के लिए खुशी, दूसरे के लिए पीड़ा: सुनाली वापस, चचेरी बहन स्वीटी अभी भी बांग्लादेश में फंसी है | भारत समाचारफ़ाइल पिंग-पोंग ने जम्मू-कश्मीर सिविल सेवा परीक्षा पर उमर-एलजी विवाद को ट्रिगर किया | भारत समाचार

स्वास्थ्य एवं समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक, टीबी मुक्त भारत अभियान हेतु निक्षय मित्र बनकर टीबी मरीजों को गोद लेने के लिए की गई अपील 

Follow

Published on: 09-01-2025

  • टीबी मुक्त भारत अभियान हेतु निक्षय मित्र बनकर टीबी मरीजों को गोद लेने के लिए की गई अपील
  • अतिकुपोषित बच्चों को चिन्हित कर कुपोषण उपचार केन्द्र में भर्ती करें, बेड रिक्त नहीं रहे
  • सेविका/ सहायिका के रिक्त पदों पर इस माह में अनिवार्य रूप से नियुक्ति सुनिश्चित करें

जमशेदपुर (झारखंड)। समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में स्वास्थ्य एवं समाज कल्याण की समीक्षा बैठक आयोजित की गई । परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री दीपाकंर चौधरी, सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी बैठक में शामिल हुए।

बैठक में स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी योजनाओं समेत गर्भवती महिलाओं, कुपोषण उपचार केन्द्र, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, पीएम मातृ वंदना योजना, कन्यादान योजना समेत सभी विभागीय योजनाओं में प्रगति कि विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई।

एनिमिया मुक्त भारत अभियान में पूर्वी सिंहभूम जिला पूरे राज्य में दूसरे स्थान पर है, इस उपलब्धि को और बेहतर करते हुए जिला को एनिमिया मुक्त करने हेतु प्रयास करने का निदेश दिया गया ।

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य एवं समाज कल्याण विभाग की योजनायें आम नागरिकों के बेहतर स्वास्थ्य, पोषण तथा उनके जीवन स्तर में बेहतरी को ध्यान में रखकर संचालित की जा रही है । सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवायें सुदृढ़ हों, सभी स्वास्थ्य केन्द्र/उपकेन्द्र सुविधायुक्त हों इस दिशा में पहल करें।

गर्भवती महिलाओं का शत प्रतिशत पंजीकरण, एचआईवी जांच, ससमय आयरन की गोली उपलब्ध कराने, टी.बी, वीएचएसएनडी कार्यक्रम, सिकल सेल एनीमिया स्क्रीनिंग आदि की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए।

वही संस्थागत डिलीवरी बढ़ाने पर बल देते हुए वैसे क्षेत्रों को चिन्हित करने का निर्देश दिया जहां संस्थागत डिलीवरी का प्रतिशत कम है । बैठक में गर्भवती महिलाओं का एएनसी शत प्रतिशत करने का निर्देश दिया गया।

कुपोषण उपचार केन्द्रों की समीक्षा में बहरागोड़ा एवं मुसाबनी प्रखंड में कम कुपोषित बच्चे चिन्हित पाये गए। संबंधित प्रखंड की सेविका, सहिया, एएनएम को सघन अभियान चलाते हुए अति कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर एमटीसी में भर्ती कराने का निदेश दिया गया।

स्पष्ट निर्देश दिया गया कि एम.टी.सी में बेड रिक्त नहीं रहे इसे सभी बीडीओ, एम.ओ.आई.सी एवं सीडीपीओ सुनिश्चित करेंगे। गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण में अनुमानित लक्ष्य के विरूद्ध बहरागोड़ा, पटमदा में पंजीकरण कम पाया गया। दोनों प्रखंडों में सर्वे कराते हुए हुए महिलाओं का पंजीकरण कराने तथा चौथे ए.एन.सी जांच का निर्देश दिया गया।

संस्थागत प्रसव में पोटका और मुसाबनी का प्रदर्शन अपेक्षाकृत कम रहा। दोनों प्रखंडों को निजी अस्पतालों से भी डाटा संग्रहित करने का निदेश दिया गया। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में संस्थागत प्रसव को लेकर लोगों के बीच जागरूकता लाने की बात कही गई जिससे जच्चा-बच्चा के स्वास्थ्य का बेहतर देखभाल सुनिश्चित किया जा सके।

परिवार नियोजन कार्यक्रम में डुमरिया, मुसाबनी, पोटका में महिला बंध्याकरण उपलब्धि कम पाया गया, इस संबंध में ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक प्रचार प्रसार किए जाने तथा पुरूष नसबंदी पर भी बल दिया गया।

जिले में सिकल सेल एनिमिया के 77958 संभावित मरीज चिन्हित किए गए हैं जिनमें 22 मरीजों की पुष्टि हुई है। लगातार मरीजों का फॉलोअप करते हुए समुचित उपचार उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया ।

समाज कल्याण विभाग के योजनाओं की समीक्षा में सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना एवं पीएम मातृवंदना योजना में अपेक्षित प्रगति लाने का निदेश दिया गया। रिक्त पड़े 36 आंगनबाड़ी सेविका एवं 87 सहायिका के पदों को जनवरी माह के अंत तक ग्राम सभा कर नियुक्ति के निर्देश दिए गए। वहीं 0-6 वर्ष और गर्भवती माताओं की मॉनिटरिंग को लेकर पोषण ट्रैकर एप की समीक्षा में शत-प्रतिशत इंट्री सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

बैठक में जिले के सभी वर्गों से टीबी मरीजों की मदद के लिए आगे आने की अपील की गई । इस अभियान के तहत टी.बी मरीजों को गोद लेने के लिए निक्षय मित्र की भूमिका निभाने की बात कही गई।

इस योजना के तहत, कोई भी व्यक्ति, संस्था या संगठन टीबी के मरीज़ को गोद ले सकते हैं, निक्षय मित्र बनने के बाद मरीज को कम से कम छह महीने से लेकर तीन साल तक उपचार के लिए गोद लिया जा सकता है। इस दौरान, मरीज़ को भोजन, पोषण, और आजीविका से जुड़ी मदद दी जाती है ।

बैठक में डीआरसीएचओ डॉ रंजीत पांडा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती संध्या रानी, बीडीओ सह सीडीपीओ घाटशिला, डुमरिया, बहरागोड़ा, मुसाबनी, समेत सभी एमओआईसी, सीडीपीओ, महिला सुपरवाइजर, बीपीएम-स्वास्थ्य सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel