-स्थानीय लोगों ने सरोजनीनगर विधायक डॉ राजेश्वर सिंह को दिया प्रार्थना पत्र
शकील अहमद
सरोजनीनगर, लखनऊ । राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र में डॉ राजेश्वर सिंह विधायक के सौजन्य से जहां कई स्थानों की सड़के ओर नालियों का निर्माण हो रहा है, वही अभी भी कुछ इलाकों में कई वर्षो की बनी पुरानी सड़के ध्वस्त नजर आ रही है । ऐसे ही एक समस्या जर्जर सड़क की दरोगा खेड़ा के आगे पिनवट गांव की है।
यहां के समस्त ग्रामवासी मिरानपुर पिनवट वार्ड संख्या 5 राजा बिजली पासी द्वितीया के निवासी रूप नारायण साहू, ललन रावत, शंकर रावत, ललन चौरसिया, राजेंद्र सिंह, राकेश यादव, अजय यादव, पप्पू रावत, आनंद कुमार साहू का कहना है कि मिरानपुर पिनवट अवनीश यादव के घर से करीब ढेर से दो किलोमीटर की ध्वस्त सड़क नुर्दी खेड़ा गांव तक पिछले 10 वर्षों से काफी जर्जर हालत में क्षतिग्रस्त है।
जिससे ग्रामीण लोगो को पैदल चलने में भी मुश्किल होता है, और आने जाने वाले ग्रामीण राहगीरों को काफी कठिनाईयो का सामना करना पड़ता है, आय दिन रात में आते जाते समय गढ्ढे में गिरने से लोगों को जख्मी भी होना पड़ता है। स्कूली बच्चे भी इसी रास्ते से आते जाते है, जिससे काफी समस्याओ के सामना करना पड़ता है।
इस सम्बंध में स्थानीय लोगों ने परेशान होकर सरोजनीनगर विधायक डॉ राजेश्वर सिंह को प्रार्थना पत्र दिया है। निवासियों ने सड़क का निमार्ण करने का निवेदन किया है। गांव वासियों ने इस समस्या को ध्यान में रखते हुए सरोजनीनगर विधायक से अपने विधायक निधि से सड़क बनवाने की प्रार्थना की है।