Latest News
गाजीपुर गहमर: पुरानी रंजिश में खूनी संघर्ष, तीन युवकों की मौत का आरोप, एक का शव बरामदमाँ शिक्षा समिति(NGO)एक सामाजिक संस्था व माँ इंस्टीट्यूट ऑफ कम्प्यूटर टेक्नोलॉजी द्वारा अनुसूचित जातियों के लिए फ्री रजिस्ट्रेशन शुल्क में 10% छूटयूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने स्वर्ण पदक विजेता छात्र को किया सम्मानित,विद्यालय में लगाया वॉटर कूलर एवं वाटर फिल्टरसादात : मंडल स्तर पर माहपुर के बच्चों ने रोशन किया नाम, वाराणसी विजेता व गाजीपुर उपविजेता, मानव पिरामिड देख लोग स्तब्धजमानियां : पुलिस व एएनटीएफ टीम को बड़ी सफलता, 85 लाख रूपए कीमत की हेरोईन संग शातिर तस्कर गिरफ्तारखानपुर : साई की तकिया के उमा पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय एनुअल स्पोर्ट मीट का सीओ ने किया शुभारंभपत्रकार प्रेस परिषद गाजीपुर ,बैठक का आयोजन 28 दिसम्बर 2025को किया गयारायबरेली में चौहान गुट का 6 दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 750 से अधिक मरीजों को मिला लाभलोधवारी गांव में मिशन शक्ति कार्यक्रम सफल, कमला फाउंडेशन की अध्यक्ष पूनम सिंह की पहल सराही गईअभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्नबौद्ध धम्म जागरण के तीसरे दिन सम्राट अशोक के धम्म संदेशों पर हुआ विचार–मंथनघोटालों की विरासत, आतंक पर चुप्पी: यही है कांग्रेस–सपा का काला सच – डॉ. राजेश्वर सिंहशतरंज: आर प्रग्गनानंद ने रचा इतिहास, कैंडिडेट्स 2026 के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले पहले भारतीय बनेलोकसभा में वंदे मातरम पर बहस: पीएम मोदी के नेहरू पर हमले पर कांग्रेस का पलटवार; 3 प्रश्न प्रस्तुत करता है | भारत समाचार

रोहित शर्मा तोड़ सकते हैं क्रिस गेल का बड़ा रिकॉर्ड, दूसरे वनडे में रच सकते हैं इतिहास!

Follow

Published on: 02-12-2025
छवि स्रोत: एपी
रोहित शर्मा

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच 3 दिसंबर को रायपुर में खेला जाएगा. इस मैच में टीम इंडिया के अनुभवी ओपनर रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का मौका होगा. वह वनडे क्रिकेट में बतौर ओपनिंग बल्लेबाज सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं। इस मामले में वह क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। रांची में खेले गए पहले वनडे मैच में रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की और 57 रन बनाए. ऐसे में वह दूसरे वनडे में भी बड़ी पारी खेलना चाहेंगे.

विराट कोहली तोड़ सकते हैं क्रिस गेल का रिकॉर्ड!

वनडे फॉर्मेट में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड फिलहाल क्रिस गेल के नाम है। गेल ने 274 पारियों में 328 छक्के लगाए थे। लिस्ट में दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा का नाम है. रोहित ने अब तक वनडे में बतौर ओपनिंग बल्लेबाज 188 पारियों में 324 छक्के लगाए हैं। अगर रोहित दूसरे वनडे में 5 छक्के लगाने में सफल रहे तो बतौर ओपनर सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड उनके नाम हो जाएगा. लिस्ट में तीसरे स्थान पर सनथ जयसूर्या का नाम है, उन्होंने 383 पारियों में 263 छक्के लगाए थे।

रोहित शर्मा एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं

इस मैच में रोहित एक और ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम कर सकते हैं. वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 650 छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन सकते हैं. रोहित ने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 503 मैचों की 536 पारियों में 645 छक्के लगाए हैं। इस मामले में क्रिस गेल का नाम दूसरे स्थान पर है, उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 553 छक्के लगाए थे। रोहित अब उनसे काफी आगे निकल गए हैं.

रोहित वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं.

रोहित शर्मा ने पहले वनडे मैच में 57 रन की पारी खेली थी. इस पारी के दौरान उन्होंने 3 छक्के लगाए और वह वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। इस मामले में उन्होंने शाहिद अफरीदी को पीछे छोड़ दिया है. अफरीदी ने 398 वनडे मैचों में 351 छक्के लगाए थे, उस रिकॉर्ड को रोहित ने तोड़ दिया है. रोहित ने 277 वनडे मैचों में 352 छक्के लगाए हैं।

credit – india news

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel