रोहित शर्मा
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच 3 दिसंबर को रायपुर में खेला जाएगा. इस मैच में टीम इंडिया के अनुभवी ओपनर रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का मौका होगा. वह वनडे क्रिकेट में बतौर ओपनिंग बल्लेबाज सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं। इस मामले में वह क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। रांची में खेले गए पहले वनडे मैच में रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की और 57 रन बनाए. ऐसे में वह दूसरे वनडे में भी बड़ी पारी खेलना चाहेंगे.
विराट कोहली तोड़ सकते हैं क्रिस गेल का रिकॉर्ड!
वनडे फॉर्मेट में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड फिलहाल क्रिस गेल के नाम है। गेल ने 274 पारियों में 328 छक्के लगाए थे। लिस्ट में दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा का नाम है. रोहित ने अब तक वनडे में बतौर ओपनिंग बल्लेबाज 188 पारियों में 324 छक्के लगाए हैं। अगर रोहित दूसरे वनडे में 5 छक्के लगाने में सफल रहे तो बतौर ओपनर सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड उनके नाम हो जाएगा. लिस्ट में तीसरे स्थान पर सनथ जयसूर्या का नाम है, उन्होंने 383 पारियों में 263 छक्के लगाए थे।
रोहित शर्मा एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं
इस मैच में रोहित एक और ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम कर सकते हैं. वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 650 छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन सकते हैं. रोहित ने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 503 मैचों की 536 पारियों में 645 छक्के लगाए हैं। इस मामले में क्रिस गेल का नाम दूसरे स्थान पर है, उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 553 छक्के लगाए थे। रोहित अब उनसे काफी आगे निकल गए हैं.
रोहित वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं.
रोहित शर्मा ने पहले वनडे मैच में 57 रन की पारी खेली थी. इस पारी के दौरान उन्होंने 3 छक्के लगाए और वह वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। इस मामले में उन्होंने शाहिद अफरीदी को पीछे छोड़ दिया है. अफरीदी ने 398 वनडे मैचों में 351 छक्के लगाए थे, उस रिकॉर्ड को रोहित ने तोड़ दिया है. रोहित ने 277 वनडे मैचों में 352 छक्के लगाए हैं।
credit – india news

