-लोगों की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करने का दिया निर्देश
रायबरेली। गेस्ट हाउस में सिंचाई, जल निगम, लोक निर्माण विभाग और विद्युत विभाग के अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्थान के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को नहरो की साफ-सफाई का कराने के साथ ही जिन नहरों की सफाई अभी नहीं हुई है समय रहते उसे पूरा कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि जल्द ही रबी मौसम की फसलों की बुवाई शुरू हो जाएगी। ऐसे में नहरो में उचित मात्रा में पानी उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए। जिससे फसलों की बुवाई में किसी प्रकार की समस्या या अवरोध उत्पन्न ना हो।
किसान भाईयों और आमजन को जल संरक्षण के विषय में जागरूक भी किया जाए। उन्होंने महराजगंज ड्रेन पर पुल बनाने के लिए भी निर्देश दिये। जिसके क्रम में अधिशाषी अभियंता सिचाई ने अवगत कराया कि नहारों की सिल्ट सफाई का कार्य कराया जा रहा है तथा महराजगंज ड्रेन जनपद प्रतापगढ़ के अन्तर्गत आता है जिसके लिए सदर विधायक ने दुरभाष के माध्यम से जनपद प्रतापगढ़ के अधिशाषी अभियंता सिंचाई को मजरागंज ड्रेन बनाने में उचित कार्यवाही करें। सदर विधायक ने जल निगम के अधिकारियों से कहा कि अमृत योजनान्तर्गत जो कार्य कराये जा रहें है उन्हें समयबद्ध तरीके से पूर्ण कराया जाए अगर किसी क्षेत्र में कार्य कराये जाने में कोई समस्या हो तो मुझे अवगत कराया जाये।
बैठक में सदर विधायक ने अधिशाषी अभियंता विद्युत से कहा कि ग्राम बेलाखारा सहजन हरजन बस्ती में विद्युत पोल लगवाने के साथ विद्युतिकरण कराने के साथ ही जनता की समस्याओं का भी निस्तारण किया जाए। उन्होंने विद्युत, पीडब्ल्यूडी व वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि शहर में विद्युत से सम्बन्धित जो भी समस्या प्राप्त हो रही है उनके लिए सम्बन्धित को नोटिस जारी करते हुए समस्याओं का निस्तारण कराया जाए।
जिससे विद्युतिकरण का कार्य नियमानुसार कराया जा सके। ओवर बिलिंग को चेक कराया जाए। विद्युत तारों के अस्त व्यस्त होने से दुर्घटनाओं की संभावना रहती है अतः तारों को नियमित कर लिया जाए। जिन भी कार्यदायी संस्थाओं को कार्य सौंपे गए हैं यदि वह समय से कार्य पूरा नहीं करते हैं तो उन पर विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाए।
इस अवसर पर सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।