संत जोसेफ़ की समिधा मिश्रा 98.4% 10वीं में स्कूल टॉपर

Muskan Rajpoot

May 13, 2025

 

शक्तिनगर(सोनभद्र)। सीबीएसई बोर्ड द्वारा घोषित परीक्षाफल में एनटीपीसी शक्तिनगर के आवासीय परिसर में स्थित संत जोसेफ़ स्कूल की समिधा मिश्रा ने 98.4% अंक अर्जित कर 10वीं में टॉप किया

तो तृषा सिंह एवं कुशाग्र राजवंश ने 97.8% अंक प्राप्त करके संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान पर कब्जा किया,

वहीं उद्भव श्रॉफ ने 97.4% के साथ तृतीय स्थान हासिल किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर डॉ0 विंसेंट परेरा ने सभी उत्तीर्ण छात्रों, अभिभावकों तथा शिक्षकों को बधाई दी।

प्रथम तीन स्थान हासिल करने वाले छात्रों के अभिभावकों ने बच्चों को मिठाई खिलाकर प्रसन्नता जाहिर करते हुए उनकी सफलता का श्रेय प्रधानाचार्य व शिक्षकों के साथ बच्चों की लगन को दिया। 166 छात्रों में से कुल 50 छात्रों ने 90% या अधिक अंक प्राप्त करके विद्यालय को गौरवान्वित किया।