शकील अहमद
सरोजनीनगर, लखनऊ। सरोजनीनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुरुवार के दिन पुलिस ने दो शातिर वाहन चोर को स्कूटी सहित गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़ित प्रदीप कुमार पत्रु रामूप्रसाद निवासी गौरी सरूजपल्ली लखनऊ द्वारा 28 अगस्त 2024 को थाना स्थानीय पर तहरीर दी गयी थी। आर्यन इन्टरप्राइजेज की दुकान के सामने से स्कूटी चोरी हो गयी थी।
प्राप्त तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया था। आज गुरुवार के दिन मुखबिर खास की सूचना पर सैनिक ग्राउण्ड से दो अभियुक्त साजेब अहमद पुत्र निहाल अहमद निवासी 101/42 कर्नलगंज थाना कर्नलगंज जिला कानपुर नगर हालपता सिकन्दरपुर थाना बन्थरा लखनऊ उम्र करीब 26 वर्ष, तबरेज खान पुत्र अतहर हुसैन निवासी मोहल्ला काजीटोला थाना इटौंजा लखऊ उम्र 27 वर्ष को चोरी की गयी स्कूटी वाहन सं0 UP32MR2384 वाहन मोटरसाइकिल UP32KX5885 पैशन सहित गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
सरोजनीनगर थाना प्रभारी राजदेव राम प्रजापति ने बताया दोनों शातिर वाहन चोरों के खिलाफ पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था और उनकी तलाश की जा रही थी। आज गुरुवार के दिन मुखबिर खास की सूचना पर सैनिक ग्राउंड से दो शातिर वाहन चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।