- डॉ. राजेश्वर सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को ₹25,000 की पुरस्कार राशि से किया सम्मानित
- गांधी जयंती से शुरू होंगे फुटबॉल मुकाबले, नवंबर में क्रॉस कंट्री रेस की घोषणा
शकील अहमद
लखनऊ। सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह के नेतृत्व में आयोजित सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग के सातवें चरण में डीपीएस एल्डिको की टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंटर-स्कूल बॉयज़ और गर्ल्स बास्केटबॉल टूर्नामेंट की ट्रॉफी अपने नाम की। बुधवार को आयोजित फाइनल मुकाबले वृंदावन योजना स्थित एसकेडी अकादमी कोर्ट में खेले गए।
डबल चैंपियन बनी डीपीएस एल्डिको की टीमें
बॉयज़ और गर्ल्स दोनों वर्गों में डीपीएस एल्डिको की टीमों ने सेठ ए.आर. जयपुरिया स्कूल को हराकर खिताब जीता। विजेता टीमों को ₹25,000 और उपविजेता टीमों को ₹11,000 की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई।
प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट ईशान सिंह (डीपीएस) – बॉयज़ वर्ग व अनुष्का पांडा (डीपीएस) – गर्ल्स वर्ग
दोनों खिलाड़ियों को ₹5,000 नकद और शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग का सफ़र
डॉ. सिंह ने बताया कि 4 दिसंबर 2022 को लीग की शुरुआत अंडर-19 गर्ल्स बास्केटबॉल टूर्नामेंट से हुई थी। तब से अब तक क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल सहित कई खेलों में हज़ारों खिलाड़ियों को मंच मिला है।
सातवें चरण में 26 बॉयज़ और 23 गर्ल्स टीमों के बीच कुल 50 मैच खेले गए।
नई घोषणाएँ
खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए डॉ. सिंह ने कहा कि “युवा ही राष्ट्र की ताकत हैं, और खेल अनुशासन, मेहनत और नेतृत्व का सबसे बड़ा माध्यम हैं।”
उन्होंने घोषणा की गांधी जयंती से इंटर क्लब और इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट व नवंबर में क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन होगा।
विशिष्ट अतिथि
एसकेडी अकादमी निदेशक मनीष सिंह, डीपीएस एल्डिको प्रिंसिपल मनीषा अंतवल, भाजपा नेता शिव शंकर सिंह शंकरी, ब्लॉक प्रमुख सुनील रावत, पार्षद, शिक्षाविद् और कई सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।