शकील अहमद
सरोजनीनगर, लखनऊ। राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी (12 रबी-उल-अव्वल) का जश्न बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस मौके पर नूरी जामा मस्जिद से विशाल जुलूस निकाला गया, जो आज़ाद नगर, समा बिहार, बदाली खेड़ा होते हुए शांतिपूर्ण ढंग से ट्रांसपोर्ट नगर में संपन्न हुआ।
हरे झंडों और नारों से गूंजा इलाका
जुलूस में शामिल मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हाथों में हरे झंडे लिए और हुज़ूर के नाम के नारे लगाते हुए ईमान और मोहब्बत का पैगाम दिया। इस दौरान घरों व मस्जिदों को रोशनी से सजाया गया और दरूद-ओ-सलाम की महफ़िलें सजाकर एक-दूसरे को मुबारकबाद दी गई।
इस जश्न-ए-मिलाद में नूरी मस्जिद के इमाम मौलाना नईम कादरी, रमजान अली, मोहम्मद नफीस, मोहम्मद शफीक, मोहम्मद अनीस, मोहम्मद आरिफ, हाफिज मास्टर, रईस अहमद, नौशाद अली सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
जुलूस के दौरान शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद रहा। बदली खेड़ा चौकी इंचार्ज अजय कुमार यादव, अरुण कुमार और अभिषेक सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे।