–शरद पूर्णिमा में आओ, सोता जीव जगाओ, नाम रतन धन पाओ, काल का जाल छुड़ाओ
शकील अहमद
लखनऊ। निजधाम वासी परम् सन्त बाबा जयगुरुदेव जी महाराज के आध्यात्मिक उत्तराधिकारी वक्त के समर्थ सन्त सतगुरु दुःखहर्ता बाबा उमाकान्त जी महाराज द्वारा सतसंग एवं नामदान 16/10/2024, बुधवार, दोपहर 3 बजे से व ध्यान-भजन-सतसंग 17/10/2024, गुरुवार, प्रातः 6 बजे से स्थान- लोनी नदी तट, निकट सैनिक ढाबा, रहमतनगर, सुल्तानपुर रोड, लखनऊ, उत्तर प्रदेश में समय परिस्तिथि अनुकूल होने पर होगा।
भारत जैसे धर्म परायण देश में तीज-त्यौहार, अमावस्या, पूर्णिमा कई बार आते हैं परंतु सन्त व सतसंग न मिलने से हम लाभ नहीं उठा पाते। समर्थ गुरु के बिना यह समझ में नहीं आता कि दुनिया का सुख-समृद्धि व मुक्ति-मोक्ष देने वाला परमात्मा इस मनुष्य शरीर में मिलेगा कैसे? देवी-देवता व परमात्मा से कुछ पाने के लिए जो भी तीरथ, व्रत, पूजा-पाठ करते हैं उसका फल मिल नहीं पाता इसलिए जन-जन में बीमारी, घर-घर में लड़ाई-झगड़ा व टेंशन बढ़ता चला जा रहा है।
अच्छे बुरे की जानकारी नहीं होने से बुरे कर्म मनुष्य करता चला जा रहा जिसका फल सूखा, अकाल, बाढ़, भूकंप, लड़ाई-झगड़ा व मानसिक अशान्ति के रुप में कुदरत दे रही है। तकलीफें दूर हो मनुष्य को धन, यश, समृद्धि मिले इसी मनुष्य शरीर के अंदर देवी-देवताओं, परमपिता का दर्शन हो उनकी आकाशवाणी, गुरुवाणी सुनाई पड़े इसके लिए बाबा जयगुरुदेव जी महाराज के आध्यात्मिक उत्तराधिकारी बाबा उमाकान्त जी महाराज अपने मुख्य आश्रम उज्जैन से पधार रहे हैं।
सन्त की वाणी है कि- “गुरु बिन माला फेरते, गुरु बिन करते दान। गुरु बिन दान हराम है, चाहे पूछो वेद पुराण।।” वक्त के समर्थ गुरु पूज्य बाबा उमाकान्त जी महाराज धरती के ऐसे विलक्षण महात्मा है कि जिनके दर्शन करने सतसंग सुनने व अपनी बात कह देने से ही तकलीफों में आराम मिलने लगता है।
अतः आप सभी जाति-मजहब के मानने वालो से गुजारिश है कि वक्त से इस प्रोग्राम में परिवार सहित तसरीफ लाकर सुकून-शान्ति व रुह को निजात दिलाने का रास्ता मुर्शिदे कामिल से ले लीजिए। जिंदगी का समय निकलता जा रहा है दोबारा यह इंसानी जामा जल्दी मिलेगा नहीं। सम्पर्क नम्बर 9838831196, 9621594659.