Latest News
शतरंज | आर प्रग्गनानंद ने रचा इतिहास, कैंडिडेट्स 2026 के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले पहले भारतीय बने | शतरंज समाचारलोकसभा में वंदे मातरम पर बहस: पीएम मोदी के नेहरू पर हमले पर कांग्रेस का पलटवार; 3 प्रश्न प्रस्तुत करता है | भारत समाचारकौन हैं इलियास गॉर्डन फ़ार्ले? फ़्लोरिडा के शिक्षक पर Google Docs पर छात्र को तैयार करने, यौन उत्पीड़न का आरोपगोवा हादसा: क्लब को आग की मंजूरी नहीं, बिल्डिंग नियमों का भी उल्लंघन भारत समाचारडीजीसीए ने इंडिगो के सीईओ और सीओओ को नोटिस का जवाब देने के लिए एक बार की मोहलत दीडब्ल्यूटीसी 2025-27: एशेज में 2-0 की बढ़त के बाद ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में शीर्ष पर; भारत कहाँ हैं? , क्रिकेट समाचारएक शोले गीत, संगीत, नृत्य: गोवा नाइट क्लब फुल पार्टी मोड में, फिर घातक आग से 25 की मौत | गोवा समाचार‘यह वास्तव में अफ़सोस की बात है’: विवादास्पद ‘ग्रोवेल’ टिप्पणी के बाद दक्षिण अफ़्रीका के कोच शुकरी कॉनराड ने गलती स्वीकार की | क्रिकेट समाचारएक परिवार के लिए खुशी, दूसरे के लिए पीड़ा: सुनाली वापस, चचेरी बहन स्वीटी अभी भी बांग्लादेश में फंसी है | भारत समाचारफ़ाइल पिंग-पोंग ने जम्मू-कश्मीर सिविल सेवा परीक्षा पर उमर-एलजी विवाद को ट्रिगर किया | भारत समाचारआईवीएफ 10 में से 9 जोड़ों को विनाशकारी कर्ज में धकेल देता है; अध्ययन में पीएम-जेएवाई कवर 81,332 रुपये प्रति चक्र की सिफारिश की गई है | भारत समाचारक्यों दोबारा इस्तेमाल किए गए तेल में तला हुआ खाना आपको कैंसर के खतरे में डाल सकता है?निलंबित टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर ने ‘बाबरी मस्जिद’ की आधारशिला रखी।‘पागल’: ईयू द्वारा एक्स पर लगाए गए 140 मिलियन डॉलर के जुर्माने पर एलन मस्क की क्या प्रतिक्रिया थी और प्लेटफॉर्म पर जुर्माना क्यों लगाया गयाइंडिगो की अव्यवस्था के कारण सरकार को सुरक्षा नियम वापस लेने पर मजबूर होना पड़ा।

बिहार तर्ज पर यूपी में भी बनेगा सवर्ण आयोग।डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह

Follow

Published on: 27-06-2025

रिपोर्ट अभिषेक राय गाजीपुर
बिहार तर्ज पर यूपी में भी बनेगा सवर्ण आयोग।डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह

बिहार की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी स्वर्ण आयोग आयोग का गठन करना होगा । जिससे कि गरीब सवर्णो को सभी सरकारी सहायता प्राप्त हो सकेगी वर्तमान समय में 49 प्रतिशत के करीब स्वर्ण के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हैं। उक्त बातें बिहार स्वर्ण आयोग के अध्यक्ष डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह ने कहा । वह बतौर मुख्य अतिथि ब्रम्हर्षि वेलफेयर एसोसिएशन उ०प़० के तत्वावधान में किसान आंदोलन के जनक महान स्वतंत्रता सेनानी दण्डी संन्यासी सहजानंद सरस्वती और हिंद केसरी स्व. मंगला राय की पुण्यतिथि पर विशारद जी कोल्ड स्टोरेज रघुवरगंज-परसा के सभागार में आयोजित श्रद्धांजलि सभा हजारों की संख्या में उपस्थित जन समुदाय को संबोधित कर रहे थे। सवर्ण आयोग के अध्यक्ष डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि स्वामी सहजानंद किसान आंदोलन के जनक और सामाजिक न्याय के अग्रदूत थे । वे एक जमींदार होते हुए भी जमींदारों के खिलाफ बिगुल फूंके। वे चाहते थे कि सरकार उन किसानों को सुविधा प्रदान करें जो स्वयं मेहनत करके अन्न उपजाते हैं। इसलिए इस ऐतिहासिक सभा में मैं भारत सरकार से स्वामी जी को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग करता हूं साथ ही बिहटा (बिहार) में बन रहे नए अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम स्वामी सहजानंद सरस्वती जी के नाम पर रखने हेतु सरकार से मांग की । इस मौके पर भारतीय कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय सिंह बबलू ने कहा कि हमें फिर से मंगला राय पहलवान जैसे होनहार युवकों को तैयार करना चाहिए। यदि कोई भी युवा कुश्ती को अपना कैरियर बनाता है तो हम उसकी योग्यता को ध्यान में रखकर उसकी भरपूर मदद करेंगे। समाज सेवी उपेंद्र राय ने कहा कि स्वामी जी किसानों को भगवान का दर्जा दिया तथा इस इलाके के गांव जोगा मुसाहिब निवासी हिंद केसरी मंगला राय पहलवान को नमन किया। श्री राय ने कहा कि स्वामी जी का कहना था कि जो अन्न उपजायेगा, वहीं देश चलायेगा। उन्होंने कहा कि दडी स्वामी सहजानंद जी प्रकांड विद्वान, प्रभावशाली वक्ता ,सफल संपादक ,समाज सुधारक दूरदर्शी राजनेता के साथ अद्भुत संन्यासी थे। स्वामी जी अत्याचार, शोषण एवं अनाचार के खिलाफ संघर्ष करते रहे। इस मौके पर इंजिनियर अरबिंन्द राय ने कहा कि किसानों, मजदूरों और दीन दु:खियो के हितों के लिए स्वामी जी ने देश भर में किसान आंदोलन किया इसी दौरान इस क्षेत्र के विशंभर पुर में भी वह कई दिनों तक रहे उनका मानना था कि रोटी भगवान से भी बड़ी है।जिसे किसान पैदा करता है। कार्यक्रम से पूर्व सभी अतिथियों का अंग वस्त्र माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह देकर आयोजक जितेंद्र राय बबलू ने स्वागत किया।

ये विशिष्ट लोग भी कार्यक्रम में रहे शामिल किया नमन।
मुहम्मदाबाद
कुलपति दिनेश चंद्र राय, अध्यक्ष डा० के०एन० राय, भाजपा नेता वीरेंद्र राय, राष्ट्रीय महासचिव रजनीश राय जितेन्द्र राय , समाजसेवी मीरा राय,भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय, बिजेंद्र राय,पूर्व विधायक पशुपति नाथ राय, बिजयशंकर राय, रजनीश राय,कृष्ण बिहारी राय, पूर्व सांसद प्रतिनिधि प्रमोद राय डॉक्टर एमजी राय करनल डॉक्टर अजय राय कृपाशंकर राय, जिला पंचायत प्रतिनिधि अनिल कुमार दुर्गा राय, अनिल राय,ब्लॉक प्रमुख अवधेश राय, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आनंद राय मुन्ना ,ब्लॉक प्रमुख अजिताभ राय, गायक गोपाल राय, प्रमोद राय, संजय राय सुरेंद्र राय अमित राय राकेश राय चुन्नू रविशंकर राय संजू, जयानंद राय,अश्वनी राय,आनंद कुमार त्रिपाठी,राजेश राय पिंटू, ,अनिल राय, शशांक शेखर राय,मिथिलेश राय,सुनील राय, निमेष राय,मुक्तिनाथ राय,आदि उपस्थित रहे।
फोटो परिचय..
मोहम्मदाबाद के रघुवर गंज स्थित श्री विशारद जी कोल्ड स्टोरेज पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार स्वर्ण आयोग के अध्यक्ष महाचंद्र प्रसाद सिंह गुलाबी जैकेट में प्रज्वलित करते।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel