- लखनऊ-पारा क्षेत्र में सैंट मैरी स्कूल की वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनीं दुकानों से टकरा गई। हादसे में कई बच्चों को चोट लग गई।
वहाँ पर मौजूद लोगों का कहना है कि वैन तेज रफ्तार में थी। मौके से पहुंची पुलिस ने वैन को कब्जे में लेकर बच्चों के उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया।
पुलिस के मुताबिक पारा इलाके के मुजफ्फर खेड़ा गांव के पास सेंट मैरी स्कूल की वैन (UP-32 HN. 9012) खंबे से टकरा गई। वैन में 4-5 स्कूल बच्चे बैठे थे। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके से पहुंच गए। बच्चों के चेहरे पर चोटें आई हैं। एक बच्ची की आंख में चोट लगी है, वो कक्षा तीन की छात्रा है। वहां मौजूद लोगों को आरोप की वैन का ड्राइवर काफी तेज चला रहा था। जो हादसे की वजह बनी।
हादसे के बाद ड्राइवर भाग गया
पारा एसएचओ बृजेश कुमार वर्मा का कहना है कि सुबह 8 बजे करीब स्कूल की वैन एक बच्ची को बचाने के चक्कर में टकरा गई। वैन में 4-5 बच्चे थे। एक बच्ची की आंख के नीचे चोट आई है। बाकी बच्चे सुरक्षित हैं।
मौके से वैन ड्राइवर भाग गया है। वैन को कब्जे में ले लिया है। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।