महराजगंज, रायबरेली। तहसील सभागार में सोमवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी गौतम सिंह ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि राजस्व संबंधी जमीनी विवादों के मामलों में राजस्व व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम मौके पर जाकर निस्तारण सुनिश्चित करे ताकि क्षेत्र में बढ़ते विवादों पर रोक लगाई जा सके।
कार्यक्रम में कुल 37 शिकायती पत्र आए, जिनमें से 20 शिकायतें राजस्व, 4 पुलिस, 3 विकास और 10 अन्य विभागों से संबंधित थीं। मौके पर सिर्फ 4 शिकायतों का निस्तारण किया जा सका। शेष मामलों के लिए एसडीएम ने अधीनस्थ अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि लापरवाही किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और शिकायतों का निस्तारण पक्षकारों की उपस्थिति में किया जाए।
इस मौके पर क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार, तहसीलदार मंजुला मिश्रा, नायब तहसीलदार सत्यराजा, उमेश चंद्र त्रिपाठी, राजस्व निरीक्षक अहमद, उमेश दीक्षित, धर्मेंद्र द्विवेदी तथा लेखपाल राजीव मिश्र, अमित शुक्ला, सुनील यादव सहित महराजगंज, बछरावा, शिवगढ़ व चंदापुर थाना क्षेत्रों के संबंधित सब-इंस्पेक्टर मौजूद रहे।