Latest News

धालभूमगढ़ प्रखंड के किसानों के बीच बीज वितरण

Follow

Published on: 08-07-2025

कुल 70 किसानों को दी गई बीज सहायता, आत्मा योजना के तहत दिया गया तकनीकी मार्गदर्शन

जमशेदपुर (झारखंड)। जिला कृषि पदाधिकारी श्री विवेक बिरूआ ने धालभूमगढ़ प्रखंड अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर कृषि कार्यों एवं बीज वितरण कार्यक्रम का निरीक्षण किया । जिला कृषि पदाधिकारी ने जुनबनी, कादोडीह टोला में बीज वितरण कार्यक्रम में किसानों के बीच बीज का वितरण किया।

किसान मित्र धनियल टुडू के सहयोग से कुल 70 किसानों को बिरसा फसल विस्तारण योजना के तहत मकई बीज उपलब्ध करायी गयी।

जिला कृषि पदाधिकारी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा राज्य सरकार किसानों के प्रति संवेदनशील है। कृषि विभाग समय पर बीज उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयासरत है। लैम्पस में अनुदान पर बीज उपलब्ध है किसान भाई आधे दाम पर बीज प्राप्त कर सकते है। उपायुक्त महोदय के द्वारा बीज वितरण का प्रतिदिन अनुश्रवण किया जा रहा है।

बीज वितरण के मॉनिटरिंग के लिए जिला स्तर पर एवं प्रखण्ड स्तर पर अनुश्रवण कोषांग उपायुक्त के आदेशानुसार कार्यरत है । जिला स्तर पर जिला कृषि पदाधिकारी एवं प्रखण्ड स्तर पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के द्वारा बीज वितरण का मोनिटरिंग किया जा रहा है।

भ्रमण के दौरान प्रखण्ड स्थित नुतनगढ़ में राजकीय कृषि फार्म परिसर में संचालित बिरसा कृषक पाठशाला का निरीक्षण किया। पाठशाला का संचालन आदर्श बाल विकास एवं शैक्षाणिक संस्था, राँची के द्वारा किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान संबंधित संस्था के संचालक को कार्य के गुणवत्ता पर ध्यान देने का निदेश जिला कृषि पदाधिकारी ने दिया।

वहीं धालभूम नारीशक्ति अजीविका प्रोड्‌युसर कंपनी लिमिटेड के पदाधिकारी को कृषि संबंधित कार्यों में एवं विभाग के योजनाओं से अधिक से अधिक किसानों को जोड़ने के लिए सहयोग के लिए कहा।

कृषक पाठशाला के बारे में श्री बिबेक बिरूआ ने बताया कि राज्य सरकार की योजना समेकित बिरसा ग्राम विकास योजना के तहत कृषक पाठशाला का संचालन किसानों के लिए किया जा रहा है जिसमें प्रक्षेत्र में आधरभूत संरचना का विकास जैसे तालाब निर्माण, पशुपालन, गव्य पालन, मत्स्य पालन आदि के लिए कार्य किया जा रहा है। इसमें लाइव डेमोस्ट्रेशन के माध्यम से खेती-बाड़ी कार्य को व्यावसयिक तौर पर करने हेतु किसानों को प्रोत्साहित किये जाने के उद्देश्य से राज्य सरकार ये योजना चला रही है।

भ्रमण के दौरान आत्मा के उप परियोजना निदेशक गीता कुमारी, प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी पियुष कुमार मंडल, प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधक बोदाधित्य हाँसदा, सहायक तकनीकी प्रबंधक बासुदेव महतो एवं किसान उपस्थित हुए।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel