वरिष्ठ अधिवक्ता पवन कुमार सिंह को मिला राष्ट्रीय प्रतिष्ठा पुरस्कार

Muskan Rajpoot

September 13, 2025

सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज शहर के वरिष्ठ अधिवक्ता व अलग पूर्वाचल राज्य की मांग कर रहे संगठन पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव अधिवक्ता पवन कुमार सिंह को पर्यावरण एवं विधि के क्षेत्र में योगदान देने के लिए लखनऊ की प्रसिद्ध सामाजिक संस्था वर्थी वैलनेस फाउंडेशन ने उन्हें राष्ट्रीय प्रतिष्ठा पुरस्कार से सम्मानित किया, फाउंडेशन की संस्थापक मानसी बाजपेई और सह संस्थापक सौम्या ने अधिवक्ता पवन कुमार सिंह को सम्मान प्रदान किया है राष्ट्रीय सम्मान मिलने पर विभिन्न संस्थाओं एवं अधिवक्ताओं ने विधि व पर्यावरण क्षेत्र में योगदान की सराहना की हैं। इस अवसर पर राजेश कुमार यादव, राजेश कुमार मौर्य, रियाज खान, संदीप जयसवाल, प्रदीप कुमार मौर्य, नवीन कुमार पांडेय, संतोष चतुर्वेदी, अनिल कुमार प्रसाद सिंह, अविनाश यादव, फूल सिंह, शांति वर्मा, शाहनवाज आलम खान, टीटू गुप्ता, राकेश कुमार, रामगुल्ली यादव, रविन्द्र पटेल,राजकुमार पटेल, राजकुमार सिंह, मार्तंड प्रसाद पटेल, शाहिद कुरैशी, धनंजय कुमार, कृष्णनानंद सिंह, शैलेंद्र कुमार, रौशन खां आदि लोग उपस्थित रहे।