नाबालिग लड़के का जला हुआ शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी, प्रेम प्रपंच में युवक की गई जान

Follow

Published on: 21-09-2024

 

मृतक की बहन ने टैटू और राखी से की शिनाख्त

शिवपुर: शिवपुर थाना क्षेत्र के दादूपुर रिंग रोड के पास झाड़ियों में एक नाबालिग लड़के का जला हुआ शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। देर शाम को गांव के एक बुजुर्ग और एक बच्चा, जो वहां भैंस और बकरी चरा रहे थे, ने शव देखा। बच्चा जब बकरी हांकने गया, तो उसने नग्न अवस्था में अधजला शव पाया और डर के मारे चिल्लाने लगा। उसकी आवाज़ सुनकर गांव वाले वहां इकट्ठा हो गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर शिवपुर पुलिस, एडीसीपी वरुणा जोन टी. सरवन, एसीपी बिधुष सक्सेना, थाना प्रभारी उदयवीर सिंह और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।

मृतक की पहचान

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान दादूपुर निवासी नीतीश मौर्य (उम्र 17 वर्ष) के रूप में हुई है, जिसकी बहन नीता ने मृतक के हाथ पर बने टैटू और राखी से शिनाख्त की। नीतीश की मां ममता ने बताया कि दो दिन पहले गांव के ही संजय गौड़ के भाई की लड़की घर से भागी थी, जिसके बाद संजय पुलिस को लेकर रात करीब 11:30 बजे उनके घर आए थे। इसके बाद से ही नीतीश गायब था और घर नहीं लौटा।

मृतक की मां ने बताया कि देर शाम करीब 4:30 बजे गांव के लोग हल्ला मचाते हुए रिंग रोड की ओर जा रहे थे। जब ममता और उसकी बेटी नीता भी उनके साथ वहां पहुंची, तो उन्होंने जले हुए शव की पहचान की। मृतक नीतीश तीन भाई-बहनों में सबसे छोटा था। वह चांदमारी क्षेत्र में एक आभूषण की दुकान पर काम करता था। उसके पिता की मृत्यु 2016 में हो चुकी थी। मृतक की मां, बहन और बड़ा भाई अनिल मौर्य इस घटना के बाद से सदमे में हैं।

मामले में नामजद तहरीर

मृतक के परिजनों ने नीतीश की हत्या के मामले में नामजद तहरीर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वाराणसी मंडल के सर्राफा संघ के अध्यक्ष श्री जितेंद्र कुमार सेठ ने इस जघन्य अपराध की निंदा की और इसे घोर अपराध बताया। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।

अजीत सोनी
मानवाधिकार मीडिया, वाराणसी मंडल

आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल सहित विभिन्न श्रेणियों में सबसे ताज़ा और विश्वसनीय खबरें प्रदान करता हैं!

Follow Us On Social Media

Get Latest Update On Social Media