महराजगंज, रायबरेली। कस्बे में डिजिटल एक्सरे व ईसीजी जैसी सुविधाओं से लैस यह लैब खोला जा रहा है जिससे कस्बा सहित क्षेत्रवासियों को नई तकनीक के माध्यम से एक्स-रे व ईसीजी जैसी सुविधा उपलब्ध होंगी। यह उदगार आज कस्बे के रायबरेली रोड पर स्थित स्थित शिव डिजिटल एक्स-रे के उद्घाटन पर बतौर मुख्य अतिथि हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ गौरव मिश्रा उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए व्यक्त कर रहे थे।
कस्बे के रायबरेली रोड स्थित कृष्णा तिवारी मार्केट में शिव डिजिटल एक्स-रे के नाम से एक सेंटर खोला गया है इसके प्रोपराइटर प्रेरणा चौरसिया है। इन्होंने बताया कि यहां पर कुशल डॉक्टरों द्वारा एक्स-रे और ई.सी.जी जांच की जाएगी। मरीज के घर पर भी डिजिटल एक्स-रे की व्यवस्था 24 घंटे उपलब्ध रहेगी।
महराजगंज में यह व्यवस्था इससे पहले लोगों को उपलब्ध नहीं थी यह कस्बे वासियों के लिए बड़ी उपलब्धि है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ गौरव मिश्रा व राज्यमंत्री प्रतिनिधि शिवम तिवारी ने फीता काटकर शुभारंभ किया।
इस मौके पर शैलेंद्र त्रिवेदी, टेक्नीशियन उमाशंकर, डॉक्टर एके पाल, रमाशंकर, मंजू चौरसिया, सुशील चौरसिया, आरती चौरसिया आदि मौजूद रहे।