महराजगंज, रायबरेली। तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस एडीएम अमृता सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें कुल 40 शिकायतों में राजस्व 18 पुलिस 7 विकास 4 अन्य 11 शिकायती पत्र आए जिनमे से 3 का निस्तारण मौके पर कर दिया गया। शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए संबधित को निर्देशित किया गया है।
अलीपुर गांव निवासी लल्लू पुत्र विपाती ने शिकायती पत्र देते हुए तालाब की भूमि गाटा संख्या 1669 से अवैध कब्ज़ा हटवाए जाने की मांग किया। शिक़ायत कर्ता ने बताया कि मत्स्य पालन हेतु मुझे तालाब आवंटित किया गया है। किन्तु सन्तोष पुत्र सुखई व रामस्वरूप पुत्र विपति ने धान की फ़सल लगा कर अवैध कब्ज़ा कर रखा है।
इस मौके पर एसडीएम रश्मिलता,तहसीलदार ध्रुव नारायण यादव, वीडीओ वर्षा सिंह कोतवाली प्रभारी बालेंदु गौतम, पूर्ति निरीक्षक अधिकारी अमित कुमार यादव एवं पूर्ति निरीक्षक अधिकारी, लेखपाल राजीव कुमार मिश्रा, लेखपाल दर्शिता श्रीवास्तव, लेखपाल अविनाश पांडे,शैलेंद्र राहुल त्रिवेदी, अभिषेक पटेल सहित अन्य कर्मचारी मौजुद रहे।