Latest Posts
अमेरिका में नेशनल गार्ड पर हमला: एक की मौत, अफ़ग़ान संदिग्ध के बाद बड़ा कदम—इमिग्रेशन नीति में तत्काल बदलावडॉ मनोज कुमार श्रीवास्तव को मिला अजय मेमोरियल कैसर रिसर्च अवार्डछत्तीसगढ़ लोकसेवा व राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में स्वर्णिम अध्याय लिखने वालों का हुआ सम्मानगोमती नगर जोन में विजिलेंस अधिकारी राजीव रंजन राय उपभोक्ताओं को नोटिस वितरित कियाकम्बल वितरण का हुआ आयोजनमिर्जापुर में विश्व एड्स दिवस पर आज दिनांक 1 दिसंबर को नगर के केवी कॉलेज में विश्व एड्स दिवस मनाया गयाडी एस एम लायंस पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव…..संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन ही घमासान, कांग्रेस सांसद गोगोई बोले— “पीएम ने संसद हाईजैक कर ली है”एंग्जाइटी होने पर घबराएँ नहीं, अपनाएँ ये आसान टिप्स और पाएं तुरंत राहतपुरुषों के लिए लहसुन किसी वरदान से कम नहीं, जानें रोज कच्चा लहसुन खाने से मिलने वाले अद्भुत फायदे

‘मधुशाला’ से ‘अग्निपथ’ तक, महान कवि हरिवंश राय बच्चन की कुछ प्रसिद्ध कविताएं।

Published on: 18-01-2025

हरिवंश राय बच्चन, हिंदी साहित्य के महान कवि थे। जिन्हें मेगास्टार अमिताभ बच्चन के पिता के रूप में भी लोग जानते हैं, लेकिन आज भी उनकी गिनती हिंदी साहित्य के सबसे लोकप्रिय कवियों में होती है। सरल भाषा और गहरे विचारों के कारण की रचनाएं और कविताएं पाठकों के दिलों में बसती है। हरिवंश राय बच्चन का जन्म 27 नवंबर 1907 को एक कायस्थ परिवार में हुआ और 18 जनवरी 2003 को सांस की बीमारी के कारण, मुंबई में निधन हो गया था। वह पिता प्रताप नारायण श्रीवास्तव और मां सरस्वती देवी के बड़े बेटे थे। हरिवंश राय बच्चन वो कवि और लेखक थे, जिनका हिंदी साहित्य में महत्वपूर्ण योगदान था।

 

यहां ‘पद्म भूषण’ पुरस्कार विजेता की कुछ प्रसिद्ध कविताएं हैं-

1. मधुशाला

मदिरालय जाने को घर से

चलता है पीने वाला

किस रास्ते से जाऊं?

असमंजस में है कौन भोला-भाला

अलग-अलग पथ बतलाते सब,

पर मैं ये बतलाता हूं-

राह पकड़ तू एक चला चल,

पा जाएगा मधुशाला

2. अग्निपथ

तू ना थकेगा कभी,

तू ना थमेगा कभी,

तू ना मुड़ेगा कभी,

कर शपथ, कर शपथ, कर शपथ,

अग्निपथ, अग्निपथ, अग्निपथ

रुके ना तू

धनुष उठा, प्रहार कर

तू सबसे पहला वार कर

अग्नि सी धधक-धधक

हिरण सी सजग-सजग

सिंह सी दहाड़ कर

शंख सी पुकार कर

रूके ना तू, थके ना तू

झुके ना तू, थमे ना तू

3. विश्व सारा सो रहा है

हैं विचारते स्वान सुंदर,

किंतु इनका संग तजकर,

व्योमव्यापि शून्यता का

कौन साथी हो रहा है?

विश्व सारा सो रहा है

4. जो बीत गई सो बात गई है

जीवन में एक सितारा था

माना वह बेहद प्यारा था

वह डूब गया तो डूब गया

अम्बर के आनन को देखो

कितने इसके तारे टूटे

कितने इसके प्यारे छूटे

जो छूट गए फिर कहाँ मिले

पर बोलो टूटे तारों पर

कब अम्बर शोक मनाता है

जो बीत गई सो बात गई

5. न तुम सो रही हो, न मैं सो रहा हूं

मगर यामिनी बीच में ढल रही है।

दिखाई पड़े पूर्व में जो सितारे,

वही आ गए ठीक ऊपर हमारे,

क्षितिज पश्चिमी है बुलाता उन्हें अब,

न रोके रुकेंगे हमारे-तुम्हारे।

न तुम सो रही हो, न मैं सो रहा हूं

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel