Latest News
गाजीपुर।Sir जिले में कटे 4 लाख 8 हजार 689 मतदाताओं का नाम-डी एमगाजीपुर: SIR के बाद प्रकाशित मतदाता सूची पर 6 फरवरी तक कर सकते है दावें और आपत्ति- डीएम  खानपुर। महाशिवरात्रि पर बिछुड़ननाथ महादेव धाम में होगा सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग का महारुद्र जलाभिषेक, कई जिलों से जुटेंगे श्रद्धालुदुल्लहपुर। टॉफी दिलाने के बहाने 5 साल की बेटी को 3 दिनों तक दुष्कर्म करने वाला दुष्कर्मी को पुलिस ने किया गिरफ्तारखानपुर। पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने गोरखा जाकर स्व. देवव्रत चौबे को दी श्रद्धांजलि, पुरानी यादों को किया ताजासैदपुर। प्रधानपति संग दुर्व्यवहार व धमकी मामले में कोतवाली पहुंचे सैदपुर व सादात के दर्जनों ग्राम प्रधान,मुकदमा दर्ज कराने की मांगमकर-संक्रांति की समस्त पगही ग्रामवासियो को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएंसालों बाद उखड़ी सड़क पर इंटरलांकिंग व नाली निर्माण कार्य होने पर जनता ने ली चैन की सांस0xe3790bd90x7913ad640x71c83e0bगाजीपुर के गहमर थानाध्यक्ष और सैदपुर कोतवाल निलंबित तेहरे हत्याकांड के बाद दो सिपाही भी निलंबित, गहमर कोतवाल लाइन हाजिरगाजीपुर गहमर: पुरानी रंजिश में खूनी संघर्ष, तीन युवकों की मौत का आरोप, एक का शव बरामदमाँ शिक्षा समिति(NGO)एक सामाजिक संस्था व माँ इंस्टीट्यूट ऑफ कम्प्यूटर टेक्नोलॉजी द्वारा अनुसूचित जातियों के लिए फ्री रजिस्ट्रेशन शुल्क में 10% छूटयूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने स्वर्ण पदक विजेता छात्र को किया सम्मानित,विद्यालय में लगाया वॉटर कूलर एवं वाटर फिल्टर

मांस के टुकड़े को छुआ तक नहीं, पूरी तरह वेजिटेरियन डाइट में सोनू सूद का कमाल।

Published on: 10-01-2025

सोनू सूद की फिल्म ‘फतेह’ आज 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म में सोनू सूद ने धमाकेदार एक्शन किया है और धांसू बॉडी के साथ अपने फैन्स को खुश कर दिया है। लेकिन सोनू सूद ने ये धांसू बॉडी बिना एक मांस का टुकड़ा खाए बनाई है। शाकाहारी डाइट लेकर भी सोनू सूद ने 6 पैक एब्स वाली बॉडी में अकेले ही गुंडों की फौज मिटा डाली है। सोनू सूद ने खुद इसकी जानकारी दी है। जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे वेजीटेरियन डाइट के साथ उन्होंने गठीली और सुडौल बनाई है। हाल ही में शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में पहुंचे सोनू सूद ने अपनी धांसू बॉडी का राज भी बताया। सोनू सूद बताते हैं, ‘मैं अपनी बॉडी बनाने के लिए बहुत मेहनत करता हूं। साल के 365 दिनों में कभी भी जिम मिस नहीं की। मैं प्रोटीन पाउडर लेता हूं। इसके अलावा कुछ नहीं। एक ब्रड के बड़ा लोफ और बटर की एक बड़ी टिक्की खाता हूं। रात में दूध पीता हूं। मैं जब भी होटल में जाता हूं तो शैफ से बोलता हूं कि सलाद और एग व्हाइट भेज दे। इसके अलावा मैं अपनी पूरी जिंदगी दाल-चावल पर गुजार सकता हूं।’

 

फतेह में दिखेगा सोनू सूद का धमाकेदार एक्शन

सोनू सूद की फिल्म ‘फतेह’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म में सोनू सूद ने जबरिया एक्शन से विलेन की हवा निकाल दी है। फिल्म के ट्रेलर में ही इसके एक्शन की झलकियां देखने को मिली हैं। सोनू सूद ने फिल्म को खुद ही डायरेक्ट भी किया है। इसकी कहानी सोनू सूद ने अंकुर पजनी के साथ मिलकर लिखी है। फिल्म में सोनू सूद के साथ जैकलीन फर्नांडिज और विजय राज अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं। अब फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा कमाल दिखा पाती है ये तो वक्त बताएगा। आज ओपनिंग डे पर फिल्म की कमाई का फैसला हो सकता है। अब देखना होगा कि दर्शकों को फिल्म की कहानी कितनी पसंद आती है।

1 साल बाद पर्दे पर लौट रहे सोनू सूद

बता दें कि सोनू सूद पूरे 1 साल बाद फिर से बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं। बीते साल 2024 में कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई है। इससे पहले 2023 साउथ की 2 फिल्मों ‘श्रीमंथा’ और ‘थमिलारासान’ में नजर आए थे। इसके साथ ही लंबे समय से बॉलीवुड फिल्मों से भी दूर हैं। सोनू सूद ने 2022 में ‘सम्राट पृथ्वीराज’ फिल्म में अक्षय कुमार के साथ नजर आए थे। सोनू सूद कई फिल्मों में अपने दमदार एक्शन और बेहतरीन एक्टिंग का नमूना दिखा चुके हैं। अब फतेह पर सोनू सूद ने दांव खेला है। फिल्म सिनेमाघरों में आज रिलीज हो जाएगा।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel