रफ्तार! अज्ञात चार पहिया वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत

Published on: 21-12-2024

महराजगंज, रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के रवना/गढ़ी मोड के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात चार पहिया वाहन ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी, घटना में बाइक सवार एक 42 वर्षीय व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि बाइक चला रहा चालक और उसी पर बैठा एक अन्य व्यक्ति बाल-बाल बच गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को सीएचसी महराजगंज लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

आपको बता दें कि सीएचसी से प्राप्त जानकारी के मुताबिक घटना महराजगंज थाना क्षेत्र के रवना गढ़ी मोड़ के पास की है। बीते शुक्रवार को रात लगभग 8:30 बजे राममिलन लोधी (42) पुत्र मिंटू लोधी निवासी पिण्डूरी सरगही थाना हरचंदपुर अपनी एक रिश्तेदारी जमुरवां गांव किसी कार्यक्रम में सम्मिलित होने गया था।

वहां से वह अपने घर वापस लौट रहा था तभी रात लगभग 8:30 बजे रवना गढ़ी के पास विपरीत दिशा से आ रहे एक चार पहिया अज्ञात वाहन के अज्ञात चालक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार तीनों लोग सड़क पर गिर गए, जिससे एक को गंभीर चोटे आई है। जबकि दो अन्य बाल बाल बच गए।

चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े, 108 एंबुलेंस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची एम्बुलेंस पर लादकर घायल को सीएचसी महराजगंज लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद राममिलन (42) की स्थिति को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया किंतु जिला अस्पताल में भी उसकी स्थिति में सुधार नहीं आया तो चिकित्सकों ने लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया ।

परिजनों द्वारा लखनऊ ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। मामले में कोतवाल जगदीश यादव का कहना है कि घटना संज्ञान में आई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतक के भाई जयराम पुत्र रामानंद की तहरीर पर अज्ञात चार पहिया वाहन के अज्ञात चालक के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल सहित विभिन्न श्रेणियों में सबसे ताज़ा और विश्वसनीय खबरें प्रदान करता हैं!

Follow Us On Social Media

Get Latest Update On Social Media