लखनऊ। मड़ियांव इलाके में देर रात सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। कार सवार सीतापुर से लखनऊ की तरफ आ रहे थे। तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी क्रेन से टकरा गई, जिसमें दो युवक गंभीर रुप से घायल हो गए। इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, चपटा अजीतमल औरेया के रहने वाले नवीन (27) पुत्र अशोक कुमार और फूलपुर औरेया के रहने वाले सौरभ (28) पुत्र राजेश सोमवार-मंगलवार की देर रात सीतापुर की तरफ लखनऊ आ रहे थे।
मड़ियांव खदरी के पास करीब रात 2:30 बजे कार अचानक से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी क्रेन से टकरा गई। हादसे के बाद वहां भीड़ जमा हो गई। वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों को कार से बाहर निकालकर इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर भिजवाया। जहां पर इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने परिवार को सूचना दे दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखा गया है।