आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल रेणुकूट विद्यालय में छात्र परिषद का हुआ गठन

Muskan Rajpoot

July 28, 2025

रेणुकूट(सोनभद्र)। हिण्डाल्को रेणुकूट द्वारा संचालित आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल, रेणुकूट में सत्र 2025-26 के छात्र परिषद का गठन विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती स्मिता शाही के कुशल निर्देशन में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के प्रबंधक अजय सिन्हा का स्वागत विद्यालय की प्राचार्या द्वारा पुष्प्प-गुच्छ देकर किया गया।

तदुपरांत आदित्य वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि महोदय ने सर्वप्रथम स्कूल कैप्टन यशोवर्धन हरलालका को बैज लगाकर क्रमशः छात्र प्रतिनिधि आरूष अनंत छात्रा प्रतिनिधि स्मृति लोढ़ा व छात्र परिषद के अन्य सदस्यों को भी बैज लगाकर उनके पद की गरिमा से अवगत कराया। क्रमशः छात्र परिषद के अध्यक्ष यशोवर्धन, छात्र प्रतिनिधि आरूष अनंत छात्रा प्रतिनिधि स्मृति लोढ़ा सहित अन्य छात्र परिषद के सदस्यों ने ईमानदारी, लगन व कर्तव्य परायणता के साथ अपने दायित्यों के निर्वहन की शपथ ली।

कार्यक्रम की इस कड़ी में मुख्य अतिथि ने छात्र परिषद के नव निर्वाचित सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन में ही नहीं, अपितु आप सभी हमेशा एक साथ मिलकर अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा के साथ करेंगे। इस प्रकार विद्यालय परिषद के सदस्यों के शपथ ग्रहण का समापन राष्ट्र-गान के साथ हुआ। उक्त कार्यक्रम में हिण्डाल्को के जनसंपर्क एवं प्रशासनिक विभाग के प्रमुख यशवंत कुमार, मेजर (सेनि.) ऋषभ महात्मे, शिक्षकगण, विद्यार्थी व विद्यालय परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।