अवध लॉ कालेज बाराबंकी के छात्र- छात्राओं ने की लखनऊ हाईकोर्ट में एजुकेशनल विजिट

Mohd Faiz

December 11, 2024

रियाज अहमद

लखनऊ। मानवाधिकार दिवस के अवसर पर अवध लॉ कालेज बाराबंकी के छात्र-छात्राओं को उच्च न्यायालय लखनऊ में एजुकेशनल विज़िट कर न्यायालय की प्रक्रियाओं को समझने का अवसर मिला। इस अवसर पर काॅलेज के प्रवक्ता गण के नेतृत्व में शैक्षणिक भ्रमण पर आए छात्र छात्राओं में काफी उत्साह देखने को मिला।

भ्रमण के दौरान छात्र छात्राओं ने उच्च न्यायालय की विधिक प्रक्रियाओं को बारीकी से समझते हुए सम्बन्धितों से अपनी जिज्ञासाएं जाहिर कर उनसे बहुत कुछ सीखने का भी प्रयास किया। मेधावी छात्र छात्राओं ने कहा कि लोकतंत्र व लोगों के अधिकारों को संरक्षित रखने के लिए विधिक प्रक्रियाओं का जानना बहुत ही आवश्यक है।

यह अवसर प्रदान करने के लिए विद्यालय प्रशासन व माननीय उच्च न्यायालय को सभी ने धन्यवाद दिया।