- कक्षा 12वीं से विज्ञान वर्ग से निखिल सिंह, अंकुश कुमार सिंह एवं कॉमर्स में ओम कुमार मौर्य ने जहां बाजी मारी वहीं कक्षा दसवीं से 6 बच्चों ने 90% से ऊपर प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया
शक्तिनगर(सोनभद्र)। सी बी एस ई द्वारा घोषित कक्षा 12वीं में डी ए वी पब्लिक स्कूल खडिया के विज्ञान वर्ग से निखिल सिंह 93.4, अंकुश कुमार सिंह 93.4, राजेश कुमार गुप्ता 89.4, प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवांवित किए वहीं कॉमर्स वर्ग से ओम कुमार मौर्य 91.4, संजना भारती यादव 91 प्रतिशत, खुशबू 88.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय की गरिमा में चार चांद लगाए।
कक्षा 12 में विज्ञान वर्ग से क्लास एवरेज जहां 75.12 प्रतिशत रहा वहीं कॉमर्स से 74.47% प्राप्त कर विद्यालय ने वेरी गुड कैटेगरी में अपना स्थान बनाया। कक्षा 12 में पेटिंग विषय में 07 छात्र-छात्राओं ने शत प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय की गरिमा बढाई।
सी बी एस ई द्वारा घोषित कक्षा दसवीं से डी ए वी पब्लिक स्कूल, खडिया के कक्षा दसवीं के छात्र आदित्य गुप्ता 93.8, श्रीजा सिंह 92.6, प्रिया कुमारी गुप्ता 91.4, कामना सिंह 91.4, प्रांजल गुप्ता 90.4, प्रिंस मौर्य 90.2, प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय की गरिमा में जहां चार लगाया वहीं कक्षा दसवीं का क्लास एवरेज 72.5 प्रतिशत रहकर विद्यालय को वेरी गुड कैटेगरी में स्थान दिलाया।
प्राचार्या श्रीमती संध्या एल पांडेय ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए उनके मंगल एवं उज्जवल भविष्य की कामना की तथा साथ ही साथ शिक्षकों को आगामी सत्र हेतु सर्वोत्तम परीक्षा परिणाम लाने की प्रति आगाह किया। 12वीं तथा दसवीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। जिससे छात्रों सहित अभिभावकों एवं शिक्षकों में हर्ष व्याप्त है।