रायबरेली। जिला समाज कल्याण अधिकारी सृष्टि अवस्थी ने बताया है कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे यू०पी०एस०सी०/ यू०पी०पी०एस०सी०, एन०डी०ए०/सी०डी०एस०, जे०ई०ई०/नीट, की तैयारी हेतु जून, 2022 से निःशुल्क प्रशिक्षण केन्द्र का संचालन राजकीय इंटर कालेज, रायबरेली मे किया जा रहा है।
विधायक, सदर अदिति सिंह जी द्वारा राज्य मंत्री, स्वतंत्र प्रभार, समाज कल्याण, उ०प्र०, शासन से जनपद में संचालित प्रशिक्षण केन्द्र में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को स्मार्ट क्लास की सुविधा प्रदान किये जाने हेतु प्रस्ताव प्रेषित किया गया था, तत्क्रम में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर एवं जिला प्रशासन के सहयोग से समाज कल्याण विभाग द्वारा स्मार्ट क्लास तैयार किये जाने हेतु बजट आवंटित किया गया है। शीघ्र ही स्मार्ट क्लास तैयार कराकर कक्षाओं का संचालन प्रारम्भ किया जाएगा।