काली मठ में आयोजित तीन दिवसीय संगीत समाहरोह एवं भंडारे का सफलतापूर्वक समापन हो गया। यह मेरे जीवन का पहला अवसर था जब मुझे इस भव्य कार्यक्रम का हिस्सा बनने का सौभाग्य मिला। माँ शक्ति जी की कृपा से यह अनुभव अत्यंत अद्वितीय रहा और मैं स्वयं को धन्य महसूस करता हूँ कि उन्होंने हमें इस विशेष आयोजन के लिए चुना।
इस अद्भुत कार्यक्रम की सफलता का श्रेय मुख्य रूप से काली मठ के महंत काका गुरुजी (विकास दूबे जी) और अमित खरे जी को जाता है। कार्यक्रम के समापन के समय, काका गुरुजी और अमित खरे जी ने हम सभी साथियों को सम्मानित किया।
कार्यक्रम में उपस्थित विशेष लोग:
बड़े भैया विजय जी, विक्रांत जी, अरुण जी, सौरभ जी, राजन जी
छोटे भाई: सूरज, दिवस, गौरव, रविंद्र, राज, सत्यम, रोहित, पंकज, आशीष, उज्जवल, बिट्टू
मित्र: सौरभ, रितेश, आलोक, संजय
आप सभी का दिल से धन्यवाद और आभार। आप सभी बड़े-छोटे भाइयों और मित्रों के सहयोग के बिना यह कार्यक्रम सफल नहीं हो पाता। मैं जीवन भर आपका ऋणी रहूँगा।
#kaliMathEvent #MaaShakti #MusicFest #Success