Latest News

उपजिलाधिकारी के मौजूदगी में सुंदरकांड का पाठ व हवन पूजन का हुआ आयोजन

Published on: 01-01-2025

महराजगंज, रायबरेली। क्षेत्र भर में नव वर्ष को लेकर लोगों में सुबह से ही उत्साह देखने को मिला बड़ी संख्या में लोगों ने कस्बा स्थित दानेश्वर महादेव मंदिर में व मोन गांव स्थित बाबा ओरीदास मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों में दर्शन पूजन के पश्चात दिन की शुरुआत की एसडीएम सचिन यादव व तहसीलदार ध्रुव नारायण यादव ने तहसील परिसर में स्थित मंदिर में भगवान भोलेनाथ की विधि विधान से पूजा अर्चना की इसके बाद सुंदर काण्ड का पाठ हुआ समापन पश्चात आरती और प्रसाद वितरण का कार्यक्रम हुआ।

इस मौके पर नायब तहसीलदार अमृत लाल, अंजनी बाजपेई, शिशुपाल यादव, लेखपाल संघ अध्यक्ष दर्शिता श्रीवास्तव, प्रिया सिंह, विवेक सिंह, प्रीती गुप्ता, अमित शुक्ला, रणविजय सिंह, राजीव मिश्रा, आद्या प्रसाद, ओम प्रकाश, प्रदीप कुमार, विपिन मौर्य, राजेश मौर्य, संतोष पटेल, चंद्र मोहन, सरवन कुमार, पूर्ति निरीक्षक अमित यादव, पूर्व निरीक्षक अविनाश पांडेय, आशू पांडेय, सहित तहसील के अन्य कर्मचारी मौजूद रहें।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel