सुशील पासी कों कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय सचिव एवं बिहार प्रदेश का प्रभारी किया गया नियुक्त

Published on: 01-09-2024

पवन कुमार

महराजगंज, रायबरेली। सुशील पासी कों कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय सचिव एवं बिहार प्रदेश का प्रभारी नियुक्त किए जाने की जिम्मेदारी मिलने पर समर्थकों सहित कांग्रेसियों नें उनके आवास पहुंच माला पहना मुंह मीठा कराया।
बताते चले की शुक्रवार की देर शाम राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव वेणुगोपाल राव द्वारा जारी सूची में सुशील पासी कों प्रदेश उपाध्यक्ष से राष्ट्रीय सचिव का पद सहित बिहार प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव कों देखते हुए प्रभारी पद का दोहरा दायित्व सौंपे जाने का पत्र सोशल मीडिया पर आते ही समर्थकों नें एक दूसरे का मुंह मीठा कराया।

मालूम हो की जिले के सांसद राहुल गांधी एवं कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के नजदीकी सुशील पासी द्वारा लोकसभा चुनाव में बछरावां विधानसभा क्षेत्र में राहुल गांधी व हरचंदपुर में मल्लिकार्जुन खडग़े की जनसभा आनन फानन में करा कर अपने करिश्माई व्यक्तित्व का लोहा मनवानें व जिले में हाथ के पंजे कों चार लाख मतों से जिताने का संकल्प पूरा करने के साथ साथ अपने कार्यकर्ताओं के प्रति वफादारी रखने, जोर जुल्म के प्रति सत्ता शासन से लड़ जाने के क्षमता के अलावा शीर्ष नेतृत्व के भरोसे की हर कसौटी पर खरा उतरने का प्रशस्ति पत्र सुशील पासी कों राष्ट्रीय सचिव के रूप में मिला हैं।

इस दौरान राष्ट्रीय महासचिव वेणुगोपाल राव, यूपी प्रभारी अविनाश पांडेय, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय ‘लल्लू’, सांसद के एल शर्मा, तनुज पुनिया, संदीप सिंह, राष्ट्रीय सचिव मनोज यादव, प्रदेश महासचिव अनिल यादव, प्रदेश सचिव संजीव पांडेय, अतुल सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष (ओबीसी) मनोज यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश सिंह, जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी, वीरेंद्र यादव, राजेश यादव,कमलेश रस्तोगी, विजय वैश्य, प्रदीप चौधरी, भगवानदीन फौजी, छेदी पासी, सच्चिदानंद त्रिपाठी सहित दर्जनों कांग्रेसियों, समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं नें सुशील पासी कों बधाई दीं वहीं सुशील पासी नें कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खडग़े, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी के प्रति आभार प्रकट किया हैं।

आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल सहित विभिन्न श्रेणियों में सबसे ताज़ा और विश्वसनीय खबरें प्रदान करता हैं!

Follow Us On Social Media

Get Latest Update On Social Media