(रियाज अहमद संवाददाता)
लखनऊ- बेसिक शिक्षा विभाग में व्याप्त जमीनी समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जनपद बाराबंकी के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को जिला अध्यक्ष पवन कुमार वर्मा के नेतृत्व में सदर विधायक धर्मराज सिंह से भेंट की। इस दौरान शिक्षकों की प्रमुख समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा गया।
बैठक में विशेष रूप से उन प्राथमिक विद्यालयों के मर्जर पर चिंता जताई गई, जिनकी छात्र संख्या 50 से कम है। श्री वर्मा ने कहा कि ऐसे निर्णय दूरदराज के क्षेत्रों में शिक्षा की पहुँच को बाधित करेंगे और विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों के भविष्य पर भी नकारात्मक प्रभाव डालेंगे।
इसके साथ ही उन्होंने 100 एवं 150 छात्र संख्या पर प्रधानाध्यापक पद सृजन की बाध्यता को समाप्त करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इन शर्तों के कारण विद्यालयों में नेतृत्व का अभाव बना रहता है, जिससे शिक्षा की गुणवत्ता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।
ज्ञापन में मांग की गई कि शासन इन नीतियों की समीक्षा करते हुए शिक्षक हित में आवश्यक सुधार करें। विधायक धर्मराज सिंह ने समस्याओं को गंभीरता से सुना और आश्वस्त किया कि वे इस विषय को सदन में उठाकर समाधान का प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर संघ के संरक्षक सहजराम वर्मा, जिला मंत्री विजेंद्र सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष सिद्धौर जंगबहादुर वर्मा, हरख के कुलदीप वर्मा, बंकी के मनोज वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुमताज अहमद, कोषाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह, युवा मोर्चा अध्यक्ष सौमित्र आनंद, मीडिया प्रभारी अमित वर्मा सहित कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
शिक्षक संघ ने स्पष्ट किया कि यदि समस्याओं का समय पर समाधान नहीं हुआ, तो संगठन आगामी दिनों में चरणबद्ध आंदोलन की रणनीति पर विचार करेगा।