
शक्तिनगर(सोनभद्र)। विवेकानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, शक्तिनगर में 5 सितंबर को बड़े हर्षोल्लास के साथ शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया। यह दिन ज्ञान और संस्कार के दाता मानवता के सच्चे पथ प्रदर्शक शिक्षकों के प्रति श्रद्धा और सम्मान का प्रतीक है। इस दिन का चयन भारत के दूसरे राष्ट्रपति महान दार्शनिक और अद्वितीय शिक्षक डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के अवसर पर किया गया है। उन्होंने अपने जीवन में शिक्षा को केवल व्यवसाय नहीं बल्कि सेवा का सर्वोच्च माध्यम माना। उनकी सोच थी कि शिक्षक को सम्मान मिलेगा तो शिक्षा का स्तर ऊंचा होगा। आए हुए अतिथियों में मुख्य अतिथि के रूप में मानिकचंद पांडेय, विद्यालय के प्रबंधक से सुजीत कुमार जी, कोषाध्यक्ष खुशहाल सिंह और पूर्व प्रधानाचार्य महिपाल वर्मा उपस्थित रहे। अतिथियों का परिचय कराते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेंद्र भूषण शुक्ल ने राधाकृष्णन जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए मानिकचंद ने भैया बहनों के विकास में शिक्षकों के योगदान को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति के शिक्षक को लिखे गए पत्र को संदर्भित किया। कार्यक्रम में भैया बहनों द्वारा रंगारंग प्रस्तुति की गई। अनेक गीत, भाषण एवं नृत्य गीत प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के अंत में शिक्षकों एवं कर्मचारियों को उपहार वितरित किए गए। समस्त कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के छात्र संसद एवं कन्या भारती द्वारा किया गया।