पहलगाम आतंकी हमले की तैलिक साहू महासभा ने की कड़ी निंदा

Follow

Published on: 25-04-2025

जमशेदपुर (झारखंड)। अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर के द्वारा शुक्रवार की संध्या साकची गोल चक्कर में कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा पर्यटकों की हत्या का विरोध दर्ज करने एवं मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करने हेतु श्रद्धांजलि सभा एवं कैंडल मार्च का आयोजन किया गया।

तैलिक साहू महासभा के जिलाध्यक्ष राकेश साहू के नेतृत्व में कार्यक्रम संपन्न हुआ। मौके पर मौजूद तैलिक साहू समाज के गणमान्य लोगों ने पहलगाम में हुए भयावह आतंकी हमले पर गहरा शोक और कड़ी निंदा व्यक्त किया।

जिलाध्यक्ष राकेश साहू ने देशवासियों से शांति बनाये रखने की अपील करते हुए कहा कि यह कायराना और सुनियोजित आतंकी हमला, जिसकी साजिश पाकिस्तान द्वारा रची गई, हमारे गणराज्य के मूल्यों पर सीधा हमला है। हिंदू नागरिकों को जानबूझकर निशाना बनाना पूरे देश में भावनाएं भड़काने की एक सोची-समझी साज़िश थी।

कैंडल मार्च श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से महामंत्री पप्पू साहू,जिला सचिव अशोक साहू, बागबेड़ा थाना क्षेत्रीय अध्यक्ष संतोष गुप्ता, साकची छाया नगर क्षेत्रीय प्रभारी उमेश साहू, संचालन समिति सदस्य चंद्रिका प्रसाद, अवधेश कुमार, शैलेंद्र कुमार, नंद नगर, अध्यक्ष सागर साहू, बाबूडीह क्षेत्रीय अध्यक्ष अमित कुमार, सुदामा साहू, कमलेश साहू, कृष्णा साहू, गोलू कुमार, ऋषभ राज, नीरज साहू, हर्ष गुप्ता, रामब्रिज साहू, वेदांत साहू, गोलू कुमार, प्रवीण कुमार, विकास कुमार, आलोक रंजन, अश्वनी साव, सुनील कुमार गुप्ता, दिलीप कुमार गुप्ता आदि शामिल थे।

आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल सहित विभिन्न श्रेणियों में सबसे ताज़ा और विश्वसनीय खबरें प्रदान करता हैं!

Follow Us On Social Media

Get Latest Update On Social Media