दुर्गूकोदल/कांकेर। 129 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल द्वारा क्षेत्र के विभिन्न गाँवो से 20 स्थानीय आदिवासी युवा (10 पुरुष और 10 महिलाएं) को गौतमबुद्ध नगर (उत्तर प्रदेश) में आयोजित 16वें नेहरू युवा केंद्र जनजातीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के लिए भेजा गया था । जिसका उद्देश्य आदिवासी युवाओं को सशक्त बनाना, उनकी सांस्कृतिक पहचान को उजागर करना और नई चीजें सीखने का अवसर प्रदान करना था।
इस प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन 02 से 08 मार्च 2025 तक गौतमबुद्ध नगर (उत्तर प्रदेश) मे हुआ।
कार्यक्रम के सफल आयोजन के उपरान्त आज सभी युवा सामरिक मुख्यालय सारंगीपाल 129वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल में वापिस आए जहां वाहिनी के कमांडेंट श्री संजय सिंह द्वारा उनका स्वागत किया गया और सभी युवाओं से बातचीत किया, सभी बहुत खुश व उत्साहित थे और भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन की मांग की जिससे क्षेत्र के युवाओं को प्रोत्साहन मिलता रहे।
इसके बाद सभी युवाओं को जलपान करवाकर और शुभकामनाओं के साथ अपने अपने घर जाने के लिए रवाना किया गया।