रायबरेली के 428028 किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त 85.6056 करोड रू० का हुआ हस्तानान्तरण

Published on: 24-02-2025

रायबरेली। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा भागलपुर बिहार में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त का हस्तानान्तरण किया गया। इस कार्यकम का सजीव प्रसारण जनपद रायबरेली के सभी विकास खण्डों में एवं कृषि विज्ञान केन्द्र दरियापुर रायबरेली में कराया गया, जिसमें जनपद के मा० प्रमुखगण सहित 10 हजार से अधिक किसानों द्वारा प्रतिभाग किया गया, इसके अतिरिक्त किसानों को प्रधानमंत्री जी के इस कार्यक्रम का लिंक के माध्यम से जोड़ा गया, जहाँ से किसानों ने घर बैठकर अपनी मोबाइल से प्रसारण में प्रतिभाग किया।

उप कृषि निदेशक विनोद कुमार ने बताया कि इस कार्यकम के माध्यम से जनपद के लिए 428028 किसानों को 2000 रू० की 19वीं किस्त के रूप में 85.6056 करोड रू० का हस्तानान्तरण किया गया। ज्ञातव्य है कि इस योजना में इस किस्त से पहले 18 किस्तें किसानों को दी जा चुकी हैं, जिसमें 1451.452 करोड़ रू० की धनराशि किसानों को प्राप्त हो चुकी थी। 19वीं किस्त को सम्मिलित करते हुए अब तक जिले के किसानों को 1537.0576 करोड रू० की धनराशि प्राप्त हो चुकी है।

यह धनराशि न केवल किसानों को समय-समय पर उनके खाद, बीज आदि निवेशों को कय करने के लिए सहारा बनी है, वरन यह ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी सम्बल प्रदान कर रही है। आज के इस कार्यक्रम में जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड में पांच-पांच किसानों को आज की 19वीं किस्त का प्रमाण पत्र देकर उन्हें सम्मानित भी किया गया। यह कार्यकम किसान सम्मान समारोह के रूप में सभी विकास खण्डों में आयोजित किया गया, जहाँ बड़ी स्कीन पर किसानों को सजीव प्रसारण दिखाया गया।

आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल सहित विभिन्न श्रेणियों में सबसे ताज़ा और विश्वसनीय खबरें प्रदान करता हैं!

Follow Us On Social Media

Get Latest Update On Social Media